Share This News!
जसपुर 15 अक्टूबर 2021
भारत रत्न वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन शुक्रवार को उत्तराखंड के जसपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। तो वही एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
बता दें कि शुक्रवार को जसपुर में शुक्रवार को भारत रत्न वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों को मिठाइयां बांटी गई इस दौरान एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वहां मौजूद लोगों ने डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान ग्रुप के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के बारे में बताते हुए बताया कि अब्दुल कलाम एक गरीब परिवार से थे वह बचपन में अखबार बांटा करते थे लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष करते रहे यह संघर्ष करते-करते वह भारत के मिसाइल मैन और भारत के 11वे राष्ट्रपति पति भी बने। बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद की। पोखरन द्वितीय परमाणु परीक्षण के लिये मुख्य प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के रुप में उनके सफल योगदान के बाद उन्हें “भारत का मिसाइल मैन” कहा जाने लगा
आज भी लोगों उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं
मिसाइलमैन से लेनी चाहिए देशप्रेम की सीख: मोहम्मद समीर वरिष्ठ समाजसेवी
तो वहीं वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद समीर ने कहा कि कलाम के जीवन से बच्चों को मार्गदर्शन मिलता है। उनका त्याग एवं सदाचारी जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम एक वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि एक अच्छे समाजसेवक रहे हैं। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर राष्ट्र के प्रति सेवाभाव जागृत करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम से हमें देश प्रेम की सीख लेनी चाहिए।
मास्टर मोबीन अहमद ने बताया कि कलाम का जन्म जैनुल्लाब्दीन और आशियम्मा के घर 15 अक्टूबर 1931 को एक गरीब तमिल मुस्लिम परिवार में तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। और वह एक महान वैज्ञानिक थे लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिएं।
और वहां पर ग्रुप अध्यक्ष मोहम्मद दानिश मोहम्मद आदिल मोहम्मद समीर सोनू कादरी मास्टर मोबीन फैज शाहवेश सलीम जीशान एहसान अली अरशद जुनैद सैफ अली आफताब मोबीन अहमद राशिद सिद्दीकी शहजाद साजिद अहमद मोहम्मद नदीम आदि जने मौजूद रहें