Share This News!
जसपुर 16 अक्टूबर 2021
चुनावी साल में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
चुनावी साल में बेरोजगारी बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की कोशिश की है। तो वही आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी अभियान चला रही है
जिसके तहत उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि रोजगार गारंटी अभियान को युवाओं को भारी समर्थन मिल रहा है। अभियान के तहत उत्तराखंड में बड़ी संख्या में युवा पंजीकरण करवा रहे है। शुक्रवार को जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिससरवाला पहुंचे आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी का वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता पर बारी-बारी से काबिज रही दोनों पार्टियों ने जनता को गुमराह करने का कार्य किया है उत्तराखंड राज्य बने 20 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन प्रदेश में पलायन बेरोजगारी जैसी समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जनता की मूल समस्याओं के समाधान को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में शिक्षा पानी स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों को लेकर कार्य करेगी जिस पर आम आदमी पार्टी ने अभी से ही कार्य करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री दी जाएगी और अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में आप पार्टी की सरकार बनने पर रोजगार गारंटी की एलान किया है।
उन्होंने कहा कि इस एलान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने रोजगार गारंटी अभियान चलाया है। 18 से 35 वर्ष के युवाओं का अभियान को समर्थन मिल रहा है। आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि सरकार बनते ही प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाएगी, जब तक नौकरी नहीं तब तक पांच हजार रुपए प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा। पहले पंजीकरण करने वाले को रोजगार और भत्ता में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी शिक्षा और इच्छा के मुताबिक रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल और कोठियाल की मुहिम पर युवा मुहर लगा रहे हैं। पार्टी सत्ता में आते ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए छह घोषणाओं को पूरा करेगी। इस दौरान आलोक पांडे वीरेंद्र कुमार नमन धामी लखविंदर सिंह डंपी मोहम्मद फुरकान मेहंदी हसन जाहिद हुसैन जाहिद हुसैन नासिर सैफी शाहरुख चौधरी राजा चौधरी गुलाम हुसैन फकीर मोहम्मद भूरा हुसैन गुल हसन नूर हसन रफीक मुल्लाजी मुस्तकीम इकबाल इमरान हबलू अकबर आदि तमाम लोग मौजूद रहे