November 24, 2024
wp-1634203588852.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 14 अक्टूबर 2021

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने यहां श्री बाल्मीकि बस्ती में बूथ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान आयोजित रोजगार अधिकार सभा में जनता से अनुरोध किया कि वह आम आदमी पार्टी को केवल एक बार इस शहर का विकास करने का मौका दे और जिन्हें बार बार चुनाव जिताकर भी जनता आज तक निराशा झेल रही है इस बार उन्हें कह दे कि अब हमें माफ कर दो। 20 साल तक तुम्हें झेला और अब तुम्हारे बेटे को झेलें।क्यों? अब जनता उन्हें यह बता दे कि यह कोई राज शाही नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था है और राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बल्कि काम करने वाला ही अब जनता के जनप्रतिनिधि के रूप में जनता का सेवक बनेगा।

आप नेता दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए केवल इस बार मौका दे दो उसके बाद में दूसरे नेताओं की तरह यह कहने नहीं आऊंगा कि एक मौका और दे दो । उन्होंने कहा कि शहर के चुने हुए जनप्रतिनिधि यदि कुछ विकास करते तो मुझे आज राजनीति में नहीं आना पड़ता इसलिए मैं साफ कहता हूं कि मैं राजनीति में आया नहीं बल्कि लाया गया हूं और राजनीति करने नहीं काम की राजनीति से राजनीति बदलने आया हूं ताकि इस शहर की सूरत बदले और बदहाल काशीपुर अपनी वही पुरानी पहचान बना सके जो किसी जमाने में उसकी राष्ट्रीय पहचान होती थी ।कार्यक्रम में पहुंचने पर बाल्मीकि बस्ती के सभी आम और खास स्त्री पुरुषों ने दीपक बाली का भावी विधायक कहकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें लड्डूओं से तोला गया। बाल्मीकि बस्ती में मिले इस प्यार को देख श्री बाली भावुक हो उठे।

कार्यक्रम के दौरान बाल्मीकि समाज के स्त्री पुरुषों ने श्री बाली को विश्वास दिलाया कि इस बार वें किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और शहर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी की झाड़ू से ही शहर की राजनीतिक गंदगी को दूर कर श्री बाली को ही अपना विधायक चुनेंगे ।वे यहां से खुद को विधायक समझकर जाए। जब श्री बाली ने यह कहा कि मैं राजनीति में घरों को बसाने आया हूं न कि बर्बाद करने इसलिए शहर के विकास के लिए इस बार में शराब और रुपयों से काशीपुर क्षेत्र के विकास का सौदा नहीं होने दूंगा और मैं चुनाव में न खुद शराब बाटूँगा और न बांटने दूंगा तो इस पर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों स्त्री पुरुषों ने ताली बजाकर उनकी बात का समर्थन किया। आज के इस बूथ कार्यक्रम में एडवोकेट श्वेता एवं वंदना चौधरी सहित उनकी सहेलियों का विशेष योगदान रहा ।श्वेता एडवोकेट को बूथ संख्या 69 का अध्यक्ष बनाया गया । अनेक स्त्री पुरुषों ने कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली। बूथ उद्घाटन एवं रोजगार अधिकार सभा में दीपक बाली को 85 किलो लड्डुओं से तौला गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर ने की। इस अवसर पर मधुबाला रजनी पाल पूजा अरोरा राधा चौहान गीता रावत प्रभा तिवारी सुनील भोपाल संजय सोनी हर्ष बब्बर हरीश हरकेश सिह सुरजीत सिंह गुड्डू चौधरी आरबी सिंह विनय चौधरी डॉक्टर रोहित शिवरत्न चौधरी संजय वैद्य मुनिया भाभी आशा चाची अमित भारती रमेश चाचा मंजू हिमांशु ठाकुर मुस्कान सुनीता शिवम शिवनंदन टांक धनोरी से आए हरकेश सहित श्री बाल्मीकि समाज के सैकड़ों स्त्री-पुरुषों सहित आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page