Share This News!
जसपुर 11 अक्टूबर 2021
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी जसपुर विधानसभा क्षेत्र के महुआडाबरा पहुंचे जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी का जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की दूसरी गारंटी रोजगार गारंटी के अंतर्गत एक सभा को भी संबोधित किया
सभा को संबोधित करते हुए आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि बीते दिनों कुमाऊं के दौरे पर रहे अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए 6 घोषणाएं की
1-जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवा को रोजगार उपलब्ध कराएंगे
2-रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को दिए जाएंगे 5 हजार रुपये प्रतिमाह
3-सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 80 प्रतिशत युवाओं को दिए जाएंगे 80 प्रतिशत रोजगार
4-सरकार बनने के बाद एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी
5-उत्तराखंड के बच्चों के लिए तैयार करेंगे जॉब पोर्टल
6-उत्तराखंड में बनाया जाएगा रोजगार और पलायन मंत्रालय:
आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन और बेरोजगारी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और अब तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया है लेकिन प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद बेरोजगारी और पलायन को लेकर केजरीवाल द्वारा जो घोषणाएं की हैं उस पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी द्वारा पहले फ्री बिजली को लेकर घोषणा की गई थी और अब उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने के लिए 6 घोषणाएं की है जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आप पार्टी से जुड़ रहे हैं और प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद रोजगार गारंटी कार्ड पलायन रोकने में तथा बेरोजगारों का सहारा बनने में मील का पत्थर साबित होगी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब काम की राजनीति होगी और उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का विकल्प आम आदमी पार्टी बनेगी।