Share This News!
काशीपुर 12 अक्टूबर 2021
उत्तराखंड की भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री यशपाल आर्य की कांग्रेस मैं घर वापसी के बाद प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया, इसके साथ कांग्रेस में जहां एक और हरीश रावत, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल के साथ एक बड़ा नाम जुड़ गया वही यशपाल आर्य और उनके पुत्र नैनीताल विधायक संजीव आर्य की कांग्रेस में घर वापसी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है इस दौरान वहां वक्ताओं ने कहा कि यशपाल आर्य जी के घर वापसी से कांग्रेस को नई ताकत व उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
बता दें कि काशीपुर के अलग-अलग स्थानों पर महाराणा प्रताप चौक एवं रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पर तमाम कांग्रेस नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां कांग्रेसियों ने जश्न मनाते हुए आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान सभी मौजूद कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर यशपाल आर्य उनके पुत्र नैनीताल विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जाहिर की
वही महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि यशपाल आर्य और संजीव आर्य के कांग्रेस में आने से कांग्रेस का चुनाव में एक तरफ जीत सुनिश्चित हो गयी है।
प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेश पूरी मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है वहीं अब कांग्रेश मैं यशपाल आर्य के आने के बाद पहले से और अधिक मजबूत होकर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहां कि आज कांग्रेस ने बीजेपी के मुख्यमंत्री को उनके सौ दिन पूरे होने पर ये तौहफा दिया है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ॰ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री व बाजपुर विधानसभा के विधायक श्री यशपाल आर्य का कांग्रेस पार्टी में पुनः वापसी से मिशन 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हासिल करने के शुभ संकेत है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि यशपाल आर्य और उनके बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में घर वापसी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह का माहौल है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि यशपाल आर्य के घर वापसी के बाद कांग्रेस विधानसभा चुनावों 2022 में मजबूती के साथ सरकार बनाने जा रही है। यशपाल आर्य का राजनैतिक इतिहास कांग्रेस से रहा है और नवरात्रि में वनवास पुरा कर घर वापसी कर कहीं ना कही कांग्रेस मजबूती की ओर आगे बढ़ रही है।
वही कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बेदी ने कहा कि यशपाल आर्य दलित समाज से आते है ऐसे में प्रदेश के दलितों में उत्साह है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल श्रीमती मुक्ता सिंह अरुण चौहान विकल्प गुड़िया एडवोकेट श्री हरीश विमल गुड़िया जफर मुन्ना इंदर सिंह अलका पाल रोशनी बेगम मुशर्रफ हुसैन शशांक सिंह आशीष अरोरा बॉर्बी मनसूर अली मंसूरी नितिन कौशिक विकास कौशिक अर्पित मेहरोत्रा सफीक अंसारी त्रिलोक सिंह अधिकारी जय सिंह गौतम महेंद्र बेदी जितेंद्र सरस्वती शाह आलम नौशाद आदि तमाम कांग्रेस नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे