Share This News!
काशीपुर 8 अक्टूबर 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक करार देते हुए आज यहां एमपी चौक के समीप एक घंटे का मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन करते अफसोस दिवस मनाया। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसियों ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ के भजन भी गाये। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में आज अपराह्न दर्जनों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमपी चौक के समीप स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख मोदी के उत्तराखण्ड दौरे को अफसोस दिवस के रूप में मनाते हुए एक घंटे का मौन व्रत रखा। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम के भजन गाये। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पीएम का ऋषिकेष दौरा निराशाजनक रहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता को राहत देने की बजाए पीएम मोदी पूरे कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनकी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण को एक साल से अधिक हो गये, जहां प्रदेश की जनता युवा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, सड़कों पर बैठे किसान, निरंतर हो रही उनकी मृत्यु तथा लगातार उत्पीड़न हो रहा है वहीं अफसरसाही से जनता त्रस्त है। इन तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी का चुप्पी साधे रहना जनता के लिए अपमानजनक रहा। जिसका जबाव जनता भविष्य में होने वाले चुनावों में देगी। संदीप सहगल ने यह भी कहा कि हिंतुत्व को अपना मसीहा बताने वाली भाजपा सरकार के सत्ता में होते हुए जिस प्रकार कश्मीर में आंतकवादियों द्वारा हिंदुओं की हत्या की जा रही है यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन के दौरान महेन्द्र वेदी, राशिद फारूकी, महेन्द्र चौधरी, विमल गुडि़या, सरित चतुर्वेदी, अरूण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, नितिन कौशिक, रोशनी बेगम, अलका पाल, सुहेल खान आदि दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे।