Share This News!
पीपीटी के माध्यम से। बैठक में अमित शर्मा ने विभागीय योजनाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
रूद्रपुर : जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीजीएफटी के डिप्टी डाएरेक्टर भारत सरकार अमित शर्मा ने विडियो काॅल के माध्यम से समिति जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का गठन व कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की (पीपीटी के माध्यम से)। बैठक में अमित शर्मा ने विभागीय योजनाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभगों जैसे कृषि, उद्यान, पर्यटन, शिक्षा इत्यादि का सहयोग लेते हुए जनपद स्तर पर उसका क्रियान्वन किया जाए। उन्होने कहा कि कृषि, औद्यानिकि, डेयरी, पशुपालन, रेशम, औद्योगिक, फिशरी एवं फूड प्रोसेसिंग सैक्टर के क्षेत्र में कार्य करते हुए जनपद में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए जनपद को डिस्ट्रीक एक्सपोर्ट हब बनाया जा सके। समिति का मुख्य उद्देश्य निर्यातकों सही जानकारी देना है। इस दौरान जिले में मौजूदा निर्यातकों का समग्र डाटाबेस तैयार करने पर भी चर्चा की गयी।
इस दौरान उद्यमियों द्वारा अपनी समस्या बताई गयी कि आई0सी0डी0 पन्तनगर से कन्टेनर का संचालन न होने से अधिकाशं उद्योगों को काशीपुर, मुरादाबाद व दिल्ली आई0सी0डी0 द्वारा एक्सपोर्ट हेतु चिन्हित पोर्ट तक पहँुचाया जाता है, जिससे अधिक समय व धन खर्च होता है। चर्चा के दौरान लाॅजिस्टिक एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं को बढ़ावा देने, बैंकिग व क्रेडिट सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु लीड बैंक प्रबन्धक का सहयोग लेने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू न डीजीएफटी के डिप्टी डाएरेक्टर भारत सरकार अमित शर्मा को जानकारी दी कि जनपद में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति द्वारा जनपद को डिस्ट्रीक एक्सपोर्ट हब बनाऐ जाने के लिए लगातार सम्बन्धित विभाग एवं औद्योगिक इकाईयों से समन्व्य स्थापित करते हुए कार्य किया जा रहा है, उन्होने महाप्रबन्धक चचंल बोरा को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह में एक बार उक्त विषय पर बैठक अवश्य की जाऐं ताकि जनपद को डिस्ट्रीक एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए कार्य में और तेजी लाई जा सके। उन्होने कहा कि जनपद में कृषि क्षेत्र में उत्पाद काफी अच्छी है। यदि हम सब इस पर और बेहतर कार्य करें तो निश्चित रूप में जनपद को विश्व स्तर पर एक नयी पहचान मिलेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भुवन चन्द्र तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार गुरूरानी, जिला पर्यटन अधिकरी पी0 के0 गौतम, एल0डी0एम0 के0 डी0 नौटियाल, के0जी0सी0सी0आई0 के अध्यक्ष अशोक बन्सल, निदेशक के0एल0ए0 इण्डिया प्रा0 लि0 अशोक अग्रवाल, निदेशक के0एल0ए0 फूड्स इण्डिया लि0 उत्सव अग्रवाल, एच0ओ0डी0 पी0पी0सी0आई0 लाॅजिस्टिक अरूण टोंक, डी0एम0एस0एस0 बजाज आॅटो लि0 आशुतोष शर्मा, अतिरिक्त सिडकुल तुषारदीप धीमान आदि उपस्थित थे।