November 24, 2024
IMG-20211005-WA0120.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

प्रदेश संयोजक प्रशिक्षण कमेटी उत्तराखंड कांग्रेस श्रीमती इंदू मान ने बताया कि लखीमपुर खीरी में हुई वीभत्स घटना को लेकर राजीव भवन कांग्रेस भवन देहरादून के कार्यालय पर पीसीसी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के साथ मौन व्रत में प्रतिभाग किया। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि नैतिकता का दंभ भरने वाली तानाशाही भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। सत्ता के नशे में डूबे मंत्री के बेटे ने ही देश के अन्नदाताओं को कुचल कर मार डाला। राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थी उनके साथ जबरदस्ती की गई उनको रहने के लिए गंदा कमरा दिया गया जिसमें उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर साफ किया यह सब अत्याचार और तानाशाही है कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि लखीमपुर की घटना सुनियोजित साजिश के तहत हुई है ।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में किसानों को धमकी दे चुके थे कि “या तो सुधर जाओ वरना हम सुधारना जानते हैं।”
देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है मगर लखीमपुर खीरी की घटना से सिद्ध हो गया है कि देश में भाजपा ने लोकतंत्र को तानाशाही में बदलने का पूरा प्रयास कर रही है। मीडिया इस घटना को लगातार हादसा बताती रही इसको एक दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया जबकि इस वीभत्स घटना के साक्षात प्रमाण वीडियो आदि उपलब्ध है। हमारी नेता प्रियंका गांधी को जबरदस्ती लंबे समय तक एक गंदे कमरे में हाउस अरेस्ट में रखना स्पष्ट रूप से अलोकतांत्रिक है।
श्रीमती इंदु मान ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि देश के जिस गृह राज्य मंत्री पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी के बेटे ने किसानों की सरेआम हत्या कर दी। इस घटना मे लगभग 8 किसानों की हत्या की गई और कई घायल हुए ।
कांग्रेसपार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और दिवंगत किसानों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को यह असहनीय कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना करती है। पार्टी दुख की इस घड़ी में पीडित किसानों के परिवारों के साथ खड़ी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page