Share This News!
काशीपुर 2 अक्टूबर 2021
काशीपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष माननीय गणेश गोदियाल जी के आवाहन पर कांग्रेस चली गांव गांव के कार्यक्रम के तहत में ग्राम मानपुर में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमेश जोशी एडवोकेट एवं कांग्रेस पदाधिकारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके घरों पर झंडे लगाए तथा कांग्रेस की नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया इस दौरान जगह जगह लगी चौपालों में सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे
बता दे की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशों के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती की पूर्व संध्या पर “गाँव गाँव कांग्रेस ” कार्यक्रम के तहत काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की मानपुर ग्राम प्रधान श्रीमती विमला आर्य के घर से कांग्रेस का झण्डा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत कर जिसके बाद वहां मौजूद एकत्रित ग्रामीणों से संवाद किया
और क्षेत्रीय जनता को कांग्रेश की नीतियों से अवगत कराया इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट उमेश जोशी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर है आज का दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की विचारधारा पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संघर्षों की याद दिलाई
रात्रि विश्राम उप प्रधान ग्राम फिरोजपुर राम किशोर के यहां किया तथा इससे पूर्व अनुसूचित भाइयों के साथ भोजन ग्रहण करने के बाद दिन भर के कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह गौतम वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट व अधिवक्ता असलम अली आदि मौजूद रहे