Share This News!
काशीपुर 2 अक्टूबर 2021
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले लगभग एक साल से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा रुद्रपुर से सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना होने के लिए काशीपुर से 50 से अधिक वाहनों का काफिला सभा के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में रुद्रपुर के लिए रवाना हुआ।
दरअसल बीते रोज 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती के दिन केन्द्र सरकार द्वारा लागू कृषि किसानों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलनरत किसानों को समर्थन में ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने रुद्रपुर से गाजीपुर जाने वाली हल्लाबोल रैली को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। जिसमें दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से आन्दोलनरत किसानों के समर्थन में आज 2 अक्टूबर को ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में हल्लाबोल रैली के तहत रुद्रपुर से रामपुर होते हुए गाजीपुर जाने की बात कही गयी थी। इसी के तहत काशीपुर में गुरुद्वारा रोड से दर्जनों गाड़ियों का काफिला ऑल इंडिया श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी के नेतृत्व में रुद्रपुर के लिए रवाना हुआ।
जहां से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह गाजीपुर बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा को समर्पित हल्लाबोल किसान रैली को लेकर रवाना होंगे।
काशीपुर से आल इंडिया श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हमारे द्वारा किसान आंदोलन के प्रणेता राकेश टिकैत को जबरदस्त समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 50 गाड़ियों में 250 किसान भाइयों का काफिला जा रहा है। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।