November 24, 2024
IMG-20201101-WA0023.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

बी०पी०एड० प्रशिक्षितों की डेढ़ दशक से उपेक्षा कर रही है प्रदेश सरकार : आम आदमी पार्टी


काशीपुर : आज उत्तराखण्ड बी०पी०एड० एम०पी०एड० बेरोजगार संगठन के प्रदेश संरक्षक हिमांशु राजपूत जी के नेतृत्व में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में बिंदु शामिल किए जाने हेतु आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगपत्र आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के माध्यम से सौंपा।हिमांशु राजपूत जी ने बताया कि उनका संगठन गत 14 वर्षों से भी अधिक समय से प्रदेश व केन्द्र की सरकारों की उपेक्षा का शिकार है, इतने समय से संघर्ष करते हुए अनेकों बीपीएड प्रशिक्षित निर्धारित आयु से भी अधिक उम्र के हो गए हैं, जिस कारण अब उनके रोजगार पाने की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं और उन सैकड़ों बेरोजगारों के परिवारों पर गुजर बसर का संकट लगातार बना हुआ है।बीपीएड एमपीएड बेरोजगार संगठन ने मांग की

आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में बीपीएड बेरोजगारों के परिवार को जमीनी स्तर पर राहत देने के लिए अपने घोषणा पत्र में वायदा करे कि प्रदेश में प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से शारीरिक शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे, निर्धारित आयु सीमा को 42 वर्ष से बढ़ा कर 49 वर्ष कर दिया जाए, शारीरिक प्रशिक्षित बेरोजगारों को स्वास्थ्य व अन्य विभागों में भी रखा जाए तथा बीपीएड डिग्रीधारकों को उत्तराखण्ड के साथ ही दिल्ली व अन्य प्रदेशों में रोजगार दिलाने के प्रयास किये जायेंगे।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बीपीएड बेरोजगारों की व्यथा को भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों द्वारा किया गया अत्याचार बताया। ये गूंगी बहरी सरकारें इन हजारों बेरोजगारों के परिवारों को आर्थिक संकट के गर्त में धकेलती जा रही है, ये अत्यंत शर्मनाक है कि ये हजारों प्रशिक्षित लोग जो शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेशनल रूप से प्रशिक्षित हैं 14 वर्षो से केंद्र व प्रदेश के हर सक्षम नेता व पदाधिकारियों से सम्पर्क करने के बावजूद भी बेरोजगार हैं तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं, और सूबे के मुख्यमंत्री की बेशर्मी इस कदर है कि वो बताते हैं कि प्रदेश में माईनस वन प्रतिशत बेरोजगारी है।मयंक शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से तुरन्त बीपीएड एमपीएड बेरोजगार संगठन की मांगों को मानकर नियुक्ति प्रदान करने की मांग करती है व मयंक शर्मा ने अपनी पार्टी के स्तर पर इन सभी मांगों को रख कर प्रदेश के आगामी 2022 चुनावों के घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया। मयंक शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन मांगों को हर स्तर पर उठाएगी व सदैव बीपीएड बेरोजगार संगठन के साथ खड़ी है।बीपीएड एमपीएड बेरोजगार संगठन की ओर से मांगपत्र सौंपने वालों में प्रदेश संरक्षक हिमांशु राजपूत, कुमाऊं मंडल प्रभारी कौशल कुमार, सुरेश बवाड़ी, विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव व कोषाध्यक्ष नेपाल सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार आदि थे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के अभिताभ सक्सैना, आकाश मोहन दीक्षित, आयुष मेहरोत्रा व गौरव पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page