Share This News!
काशीपुर 1 अक्टूबर 2021
काशीपुर के नये कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आज कोतवाली का कार्य भार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार और ट्रैफिक की समस्या इन दोनों बिंदुओं पर हमारा फोकस रहेगा उन्होंने शहर में नशे के कारोबार को समाप्त करना तथा ट्रैफिक की समस्या पर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता में रहेगी
बता दें कि मनोज रतूड़ी 15 वर्ष पूर्व काशीपुर में उपनिरीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह शहर से भलीभांति परिचित हैं। अपराध कम से कम हो सकें इसके लिए वह संकल्पबद्ध हैं। इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे कि इस नशे के कारोबार पर लगाम लग सके। उनका मानना है कि कुछ अपराधों के मूल में नशा एक प्रमुख कारण होता है। इसके लिए वह विशेष कार्ययोजना के तहत नशे के कारोबार पर लगाम लगाने को प्रमुखता देंगे।
वहीं शहर में जाम की समस्या को भी उन्होंने एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि हाईवे पर कार्य चल रहे है जाम लगने वाले इलाकों में कम से कम ट्रैफिक रहे इसके लिए यातायात को डाइवर्ट कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस तरह से कार्य करेंगे यहां का काम भी चलता रहे और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे ताकि लोगों को कम से कम समस्या हो