Share This News!
काशीपुर 27 सितंबर 2021
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार (27 सितंबर) को भारत बंद बुलाया है. जिसको लेकर कांग्रेस, समेत विपक्षी दलों ने आज बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है.
बता दें कि काशीपुर में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए भारत बंद को समर्थन देने पहुंचे महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता किसानों के समर्थन में बैलजुड़ी पुल पर एकत्रित हुए उन्होंने तीनों कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अरुण चौहान, मुक्ता सिंह, मंसूर अली मंसूरी, जय सिंह गौतम, आदि ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है।जिसका विरोध देशभर का किसान कर रहा है उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान करीब 10 माह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। परंतु भाजपा की केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेश पार्टी किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। जब तक भाजपा सरकार तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेश किसानों के साथ उनके समर्थन में खड़ी रहेगी।
तो वही कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली मे विभिन्न बॉर्डर्स पर पिछले दस महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है. उन्होंने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की किसानों की मांग का समर्थन किया साथ ही उन्होंने किसान संयुक्त मोर्चा के आहवान पर आज के “भारत बंद” को पूर्णतः सफल बनाने तथा भारत बंद के समर्थन में आए सभी वर्गों का धन्यवाद दिया
वही बंद की सफलता पर किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे अपनी बड़ी जीत बताया है।
आज के भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए यहाँ मौजूद कांग्रेस नेताओं में मनोज जोशी अरूण चौहान, मुक्ता सिंह, इंदुमान, महिला महानगर अध्यक्ष उमा वात्सल्य,दीपिका गुड़िया आत्रेय, शशांक सिंह, अल्का पाल, गीता चौहान, रवि ढींगरा, रोशनी बेगम, जितेंद्र सरस्वती, आशीष अरोरा बॉर्बी महेंद्र बेदी राशिद फारूकी नितिन कौशिक विकास कौशिक मोहित चौधरी, मसूरी अली मंसूरी रोशनी बेगम मुशर्रफ हुसैन गीता चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।