Share This News!
काशीपुर 25 सितंबर 2021
काशीपुर में हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विधि छात्र ब छात्राओं ने सिक्स सेमेस्टर वर्ष 3 के विधि छात्र ब छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र व छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया फेयरवेल पार्टी में मिस वंदना को मिस फेयरवेल और संदीप सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
जबकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब मुस्कान को दिया गया Mr फ्रेशर ऋषभ और मिस फ्रेशर शिवांगी को चुना गया इस दौरान हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉक्टर संजय बरनवाल डॉक्टर संजय शर्मा डॉ श्याम लाल कुसुम शर्मा राजेश हरीराज सैफ अली उर्फ सोनू व तमाम छात्र व छात्रा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा
बता दें कि महानगर काशीपुर के ढकिया गुलाबो रोड रायपुर में स्थित हरिदेव ऑफ लॉ कॉलेज में प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्र ब छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष के छात्र ब छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय बरनवाल एवं निदेशक भूपेंद्र सिंह ढिल्लों द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
जिसके बाद कुसुम शर्मा,मुस्कान और इकरा द्वारा मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कुलदीप और इकरा द्वारा स्वागत गीत गया विदाई समारोह के दौरान व्यवस्था करने वालों में गौरव भल्ला,सपना,कुलदीप, मुस्कान, इकरा खान, विपिन ,रोहिल,ऋषभ, रवि बिरेंद्र,समीर,शिवांगी,आदि सभी छात्र व छात्राओं ने तृतीय वर्ष के छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम का परिचय और संचालन मुस्कान द्वारा किया गया इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटिका, कविता, और खेल आयोजित किए गए। प्रथम व दितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा वेलकम गाने एवं डांस किए गए। जिसमें मुस्कान सपना शादमा बंदना पूजा संदीप सिंह मुजीब, ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को उपहार भी भेट किए। प्राचार्या डा. संजय बरनवाल डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह डॉक्टर संजय शर्मा ने तृतीय वर्ष की छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आखिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर मुस्कान को ही क्यों चुना गया
बता दें कि हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ के फोर्थ सेमेस्टर की विधि छात्रा मिस मुस्कान ने बीते दिनों कॉलेज जाते हुए एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची को सड़क पर रोता हुआ देख अपना ऑटो रुकवाया और उससे पूछा बेटा आप क्यों रो रहे हो बच्चे ने अपने छोटे मुंह बोले अंदाज से कहा कि मैं अपने माता-पिता से बिछड़ गई हूं यह सुनकर मुस्कान उस बच्ची को अपने साथ हरदेव कॉलेज लेकर आ गई जहां उसने उस बच्ची की आपबीती कॉलेज प्रशासन से बताई जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उस बच्ची की सूचना पुलिस को फोन पर दी तथा कॉलेज प्रशासन स्वयं भी उस बच्ची के घर का पता लगाने में जुट गया उधर पुलिस ने तत्परता से मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्ची के माता-पिता का पता लगाते हुए उसके माता-पिता से संपर्क स्थापित किया जिसके बाद मात्र 1 घंटे के बाद उसके माता-पिता उस बच्ची को लेने के लिए हरदेव कॉलेज ऑफ लॉ पहुंचे बच्ची की मां ने अपनी बच्ची को देखकर अपने गले लगाते हुए मुस्कान को और पूरे कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया इसी सराहनीय कार्य के लिए आज फेयरवेल पार्टी के दौरान उसको स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया क्योंकि मुस्कान के प्रयासों के बावजूद एक छोटी बिछड़ी हुई बच्ची अपने माता-पिता से चंद घंटों में ही मिल गई और मुस्कान की वजह से उन माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली सभी छात्र व छात्राओं ने मुस्कान के इस कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ संजय बरनवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय से संबंध समाप्त विदाई समारोह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसका महाविद्यालय में प्रवेश होगा उसका जाना है उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर मैं स्थित हरदेव कॉलेज ऑफ लॉ मैं पधारे हुए सभी विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन है विदाई समारोह तो महाविद्यालय की एक सामान्य परंपरा है
लेकिन महाविद्यालय और आपके बीच कभी न समाप्त वाले संबंध स्थापित हैं आप हमारे छात्र के रूप में अवश्य रहेंगे आपके सुझाव और विचार का महाविद्यालय हमेशा स्वागत करेगा डिग्री लेने के बाद आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने व्यवसाय को अपनाएं विधि व्यवसाय संपूर्ण विश्व में सम्मान का व्यवसाय है जिसमें विद्वान अधिवक्ता शब्द का प्रयोग किया जाता है आप कितने भी बड़े वैज्ञानिक हो इंजीनियर हो विद्वान शब्द का प्रयोग नहीं होता है
वही हरि देव कॉलेज ऑफ लॉ के प्रो. डॉ.संजय शर्मा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में जो भी छात्र यहां पर अध्ययन किए है उनसे अनुरोध है कि वे जहां कहीं भी रहे मेहनत और लगन से मेहनत और लगन से कार्य करें का कार्य करें भविष्य के लिए मैं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं क्योंकि यह अधिवक्ता का ऐसा profession होता है जिसमें काफी मेहनत की आवश्यकता पड़ती है आपको दूसरे को न्याय दिलाना है उसके लिए लड़ना है समाज में कुछ आगे कार्य करने के लिए लड़ने का जज्बा भी होना चाहिए और इसलिए पैसे को बहुत महत्व न देकर के गरीबों की सेवा का भी लाभ उठाना चाहिए क्योंकि क्योंकि बहुत से ऐसे गरीब व्यक्ति हैं जिनके पास धन के अभाव की वजह से वे कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं ऐसे गरीब लोगों की आपको मदद करनी है इसलिए मैं सभी विद्यार्थियों से अनुरोध करता हूं कि वह मेहनत और लगन से कार्य करें और लोगों को न्याय दिलाएं: डॉ संजय कुमार शर्मा
महाविद्यालय के निदेशक भूपेंद्र ढिल्लों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आपस में आत्मीयता का बोध होता है एक दूसरे से जुड़ने का प्रयास करते हैं इससे पठन-पाठन में सहायता मिलती है
वही विदाई समारोह के दौरान फाइनल ईयर के विधि छात्रों और छात्राओं ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि भले ही कॉलेज में हमारा आज विदाई समारोह है लेकिन दिल से हमेशा हम अपने गुरुजनों और कॉलेज के नजदीक रहेंगे उन्होंने फोर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं द्वारा व्यवस्थित आज की फेयरवेल पार्टी की प्रशंसा करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी इस दौरान फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं मैं मोहम्मद फरीद सिद्दीकी,मोहित गौर,सलीम जावेद,नितिन गुप्ता,शशांक आजाद नितिन अरोरा, पंकज,संदीप,वसीम सलमान सिद्दीकी सुहेल सिद्दीकी, मोबीन,सरफराज,मुजीब,वंदना,साधना,पूजा, छोटा फरीद, राहत अली आदि 6 सेमेस्टर के सभी छात्र व छात्रा मौजूद रहे