Share This News!
काशीपुर 18 सितंबर 2021
ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व दिल्ली विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कांग्रेसी नेता अशीष अरोरा बॉबी के ऑफिस में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर और केंद्र सरकार पर जम पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलित हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कहा कि प्रधानमंत्री अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतर सके हैं। रोजगार का मुद्दा हो या प्रत्येक खाते में 15 लाख रुपए पहुंचाने का, प्रधानमंत्री ने कोई वादा पूरा नहीं किया। बढ़ती महंगाई पर काबू पाने में केंद्र सरकार विफल साबित हुई है।
तो वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाबी ने भी किसान विरोधी काले कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में किसान पूरी तरह एकजुट हैं। संयुक्त मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसे उनका पूरा समर्थन है। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को रुद्रपुर से एक बड़ी रैली गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होगी और वहां पहुंचकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। हरियाणा और सिंधु बॉर्डर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां किसानों पर लाठियां बरसाई गईं उसके बावजूद भी किसानों के हौसले बुलंद हैं। मुजफ्फरनगर महापंचायत का उदाहरण देते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन को सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया, लिहाजा किसान पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं। वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता वीर सिंह, गुरनाम सिंह, संजय सेठी व मंसूर अली मंसूरी भी मौजूद रहे।