Share This News!
काशीपुर 16 सितंबर 2021
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन सत्येंद्र चंद्र गुड़िया ला कॉलेज काशीपुर में किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की विधि छात्र एवं छात्र छात्राओं में अरोरा,सोमालिया ,पूनम, शहनाज यासमीन ,और गुलफरीन द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ सिर्फ लोगों के द्वारा और लोगों के लिए शासन ही नहीं बल्कि इसका व्यापक अर्थ सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक लोकतंत्र से है भारत का संविधान सही मायने में असली लोकतंत्र को समाहित करता है जहां समान अधिकार और समान अवसर का प्रावधान किया गया है प्राचार्य डॉ
रंगनाथ सिंह ने तोहफे बताया कि वर्तमान में समावेशी लोकतंत्र की संकल्पना की जा रही है श्री अतुल यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर विधि) ने बताया कि इस तरह का आयोजन दुनिया की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर देना है लोकतंत्र एक लक्ष्य के रूप में प्रक्रिया है हेमा सुयाल ने बताया कि हमारे यहां लोकतंत्र को सुधार की आवश्यकता है ताकि सही मायने में लोकतंत्र परिभाषित किया जा सके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के (पैनल अधिवक्ता) रमेश चंद्र शर्मा एडवोकेट तथा श्रीमती शुभांगिनी एडवोकेट ने निशुल्क न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं कानून की बारीकियों को पर चर्चा की कार्यक्रम का संचालन इशिता लटवाल के द्वारा किया गया इस मौके पर चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय गुड़िया लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंगनाथ सिंह निदेशक (प्रशासन)पवन कुमार रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दुबे एस सी गुड़िया आईएमटी के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल आशुतोष कुमार अशोक सागर पलक अग्रवाल इशिता लटवाल हेमा सुयाल चंद्रशेखर आर्य अवनीश कुमार आर डी शर्मा घनश्याम यादव यादव एवं अतुल यादव साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान इस सेमिनार में मोहम्मद आसिफ सैफी एडवोकेट सावित्री सागर एडवोकेट कामिनी श्रीवास्तव एडवोकेट हीरा बंगारी एडवोकेट सुनील कुमार सक्सेना एडवोकेट संजय रोहिल्ला एडवोकेट अमित रस्तोगी एडवोकेट केडी भट्ट एडवोकेट इत्यादि लोग उपस्थित रहे