November 24, 2024
IMG-20210915-WA0081.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 15 सितंबर 2021

उत्तराखंड इलेक्शन कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद देहरादून से काशीपुर पहुंचे आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली तथा उनके साथ आए आप पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल प्रदेश के सह प्रभारी राजीव चौधरी का आज यहां पार्टी कार्यालय पर पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया ।

कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर आप नेताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।अपने नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता ढोल की आवाज पर नाचने लगे और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद कर्नल अजय कोठियाल जिंदाबाद दीपक बाली जिंदाबाद तथा राजीव चौधरी जिंदाबाद के नारों से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा ।इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2022 में सरकार बनाने हेतु पूरी मुस्तैदी से लग जाए ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी व संगठन की रीढ़ होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों तथा सरकार बनाने में होने वाली मेहनत में कहीं पीछे नजर नहीं आएंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कल्चर दूसरी पार्टियों से अलग है ।आम आदमी पार्टी जनता की राय लेकर कोई कदम उठाती है और जो कहती है वह करके दिखाती है ।यही कारण है कि मात्र 9 वर्ष की अल्पावधि में आज आम आदमी पार्टी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश को गढ़वाल कुमाऊँ व तराई के रूप में तीन हिस्सों में बांट कर तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं

ताकि सभी क्षेत्रों को बेहतर नेतृत्व मिल सके ।उन्होंने कहा कि दीपक बाली एक अच्छे समाज सेवी एक अच्छे व्यवसाई और वर्तमान में एक बेहतरीन नेता है ।उन्हें निर्माण कार्यों की गूढ जानकारी है और उत्तराखंड नवनिर्माण में उनका बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा ।उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री बाली को उत्तराखंड इलेक्शन कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे पूरी तरह से सफल सिद्ध होंगे और पार्टी 2022 में सरकार बनाएगी । उन्होंने श्री बाली को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी ।

इस अवसर पर दीपक बाली ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है और जो विश्वास जताया है वेंउस पर पूरी तरह खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे ।उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी कर्नल अजय कोठियाल वअन्य तमाम बड़े नेताओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। श्री बाली ने पार्टी कार्यालय में खचाखच भरे कार्यकर्ताओं का भी आभार जताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि कार्यकर्ता ही तो उनकी असली ताकत है और इन्हीं कार्यकर्ताओं के भरोसे पर आम आदमी पार्टी 2022 में सरकार बनाने जा रही है। आज के स्वागत समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत हल्द्वानी से आए समीर टिक्कू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क जिला अध्यक्ष मुकेश चावला गदरपुर से आए जरनैल सिंह काली


जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट अभिताभ सक्सेना जसपुर के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्ष ममता शर्मा महानगर अध्यक्ष उषा खोखर स०सूबासिंह रईस परवाना सुशील कुमार सक्सेना अमित सक्सेना हरीश चंद्र पांडे डॉ विजय कुमार शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा रजनी पाल गीता रावत राधा चौहान मुमताज मंसूरी शहजाद राय मौ०शहजाद अंसारी मौ०वसीम नील कमल शर्मा मनोज शर्मा पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा लकी माहेश्वरी शिवम चौधरी अजय वीर यादव डॉ ०नागरा रजनी पाल सहित सैकड़ों स्त्री पुरुष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page