Share This News!
जसपुर 14 सितंबर 2021
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना तय है. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों का समर्थन हासिल करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. बीते दिनों अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने नया एलान किया कि देवभूमि उत्तराखंड को दुनियाभर के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे
जिसको लेकर इस पर जनता से राय की जा रही है। केजरीवाल की घोषणा को समर्थन देने का आह्वान करते हुए जसपुर के प्रमुख “आप” नेता सरदार सूबा सिंह ने कहा कि हम उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं।यहां इतने तीर्थ स्थान हैं, कितने देवी देवताओं का वास है यहां। पूरी दुनिया से हिन्दू यहां श्रद्धा के साथ दर्शन करने आते हैं, लिहाजा उत्तराखंड को हिंदुओं की धार्मिक राजधानी बनाया जाना समय की मांग है, और आम आदमी पार्टी इस मांग को पूरा करने का बीड़ा उठाने जा रही है।
पार्टी के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अवतार सिंह सोहल ने कहा कि उत्तराखंड को हिंदुओं की धार्मिक राजधानी बनाए जाने से उत्तराखंड न सिर्फ विश्व मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा, बल्कि लगभग सभी वर्ग के लोगों को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि बिना किसी शक के अपना समर्थन देकर उत्तराखंड को हिंदुओं की धार्मिक राजधानी बनाने में आम आदमी पार्टी का सहयोग करें।