November 24, 2024
IMG-20210908-WA0178-1024x768.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 8 सितंबर 2021

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी आज रुद्रपुर से देहरादून जाते हुए कुछ देर के लिए काशीपुर में रामनगर रोड स्थित किसान कांग्रेस के महानगर कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस इस बार उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है और इस परिवर्तन की लहर से भाजपा का सफाया भी तय हैं

इस दौरान उन्होंने किसान कांग्रेस की सोशल मीडिया के प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किये गए जीतू पांगती को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सुशील राठी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का बहुत अच्छा संदेश गया है। जनता बदलाव चाहती है और परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन जनता के पक्ष में है। उन्होंने भाजपा के द्वारा पिछले चुनावों के दौरान घोषणा पत्र में किये गए वादों को लेकर आड़े हाथों लेते गए कहा कि साढ़े 4 वर्षो के कार्यकाल भाजपा ने एक बार भी अपना घोषणा पत्र को खोलकर नहीं देखा कि उन्होंने जनता से क्या वादे किए थे।

बीते दो दिन पूर्व रामनगर में परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस के दो खेमों के बीच हुई आपसी तनातनी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रामनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी जोशोखरोश था, सब जोश में अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे, कहीं कुछ विवाद नहीं हुआ है। काशीपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान अलग थलग पड़े शीर्ष नेताओं के बारे में वह पार्टी के नेताओं और काशीपुर के स्थानीय नेताओं का बचाव करते नजर आये। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा मंच से स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा पहनाई गयी माला को मोटी माला वाले संबोधन पर कहा कि उनके कहने का तात्पर्य था कि पिछले काफी समय से कांग्रेस के विधायक नहीं निर्वाचित हुए हैं। इस बार सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी हरसंभव कोशिश कर कांग्रेस का विधायक जितवाकर भेजे। पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे सभी लोग मिलकर उसे जितवाकर भेजें। उन्होंने स्वीकार किया कि काशीपुर में अब तक गुटबाजी और आपसी खींचतान विद्यमान रही जिसकी वजह से काशीपुर से कांग्रेस का विधायक नहीं बन सका। उन्होंने दावा किया कि आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस से जो भी लड़ेगा वह पक्का ही जीतेगा। उन्होंने कहा कि काशीपुर कांग्रेस में सभी कील कांटे के ठीक कर लिए गए हैं। इस मौके पर किसान महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशांक सिंह, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुरेश शर्मा जंगी, मनोज जोशी एडवोकेट, जीतू पांगती, जय सिंह गौतम, अरुण चौहान, जफर मुन्ना, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, टीका सिंह सैनी, चंद्रभूषण डोभाल, विनोद चौधरी, राजा पटवाल, मनोज पंत, जय सिंह गौतम शहजाद हुसैन, योगेश जोशी तथा नजाकत तथा पं. बाबूराम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page