Share This News!
काशीपुर। 31 दिसंबर 2021
आशा कार्यकत्रियों की बारह सूत्रीय मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी है कई दिनों के लगातार आंदोलन के बाद भी अब तक आशा कार्यकर्ताओं की कोई सुध नहीं ली गई है । इससे आशा कार्यकर्ताओं में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। वही कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाबी ने एक बार फिर दोहराया है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आशा कार्यकत्रियों के साथ है। उन्होंने कहा कि एक माह का समय बीतने के बाद भी सरकार द्वारा आशा कार्यकत्रियों की सुध न लिया जाना राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को दर्शाता है।
बता दें कि आशीष अरोरा बाबी के नेतृत्व में लगभग पांच दर्जन से अधिक आशा कार्यकत्रियों ने आज सुबह बस में बैठकर खटीमा कूच किया। आशीष अरोरा बाबी ने झंडा दिखाकर बस को रवाना किया। खटीमा पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैंप कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जयसिंह गौतम, आनंद पार्षद, महेन्द्र बेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, संजय सेठी, वसीम, मंसूर अली मंसूरी, संजय अरोरा आदि कांग्रेसियों के अतिरिक्त स्नेहलता चौहान, सुधा शर्मा, चित्रा चौहान, संजूबाला, कमलेश सैनी, सोनिया शर्मा, कुसुम चौहान व कुसुम पाल आदि तमाम आशा वर्कर्स मौजूद थीं।