Share This News!
काशीपुर 30 अगस्त 2021
किसान और मजदूर की कोई पार्टी कोई जाति नहीं होती,जो किसान और मजदूर के साथ खड़ा होगा हम उसी के साथ खड़े होंगे यह कहना है रिबेल श्रद्धानंद पति का जो रिबेल फाऊंडेशन सरकारों की बैड गवर्नेस के खिलाफ पूरे भारत में अभियान छेड़ कर जनता को जागरूक करने निकला है। इसी क्रम में वह इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं।
अपने इसी क्रम में सोमवार को रामनगर रोड स्थित किसान महानगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे रिबेल श्रद्धानंद पति ने प्रेस वार्ता की इस दौरान यहां पर उत्तराखंड वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह,किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी उमेश जोशी एडवोकेट, अनुराग कुमार सिंह मौजूद रहे प्रेसवार्ता के दौरान रिबेल श्रद्धानंद पति ने कहा कि
उत्तराखंड के धरोहर को यदि बचाए रखना है तो यहां की पौराणिक संस्कृति को लेकर चलना होगा।भू कानून को लेकर हमें मजबूत एजेंडा लेकर चलना है ।
उन्होंने कहा कि मैंने 27 बार जेल यात्रा इसी बात की कि है कि मैं बोलता हूं और करता हूं उन्होंने कहा कि हम समानता की लड़ाई लड़ते हैं असमानता के विरुद्ध
किसान और मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर की कोई पार्टी कोई जाति नहीं होती जो भी किसान और मजदूर के साथ आएगा हम उसी के साथ होंगे आज के समय सरकार सुन नहीं रही तो ऐसे में हम किसके पास जाएं कौन हमें सहायता देगा कौन हमारी आवाज को बुलंद करेगा विपक्षी ही करेगा और कोई तो नहीं आएगा उन्होंने यह भी साफ किया कि मिशन 2022 के तहत वह यहां राजनीति करने नहीं आए हैं। बल्कि यहां की मूलभूत समस्याओं को उजागर कर व सुझाव जनता को बताने आए हैं। हम राजनीतिक दलों को सचेत करना चाहते है। जहां भी पूर्ण बहुमत की सरकार है। वहां के नेता यह नहीं सोचें कि जनता का वोट मिल गया है तो वह अब कुछ नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमीनी स्तर पर नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं जानकर उन समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य कर रहे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समस्याएं हैं तो उनके समाधान भी यहीं है। बस समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधियों में साहस होना जरूरी है।
रिबेल श्रध्दानंद पति ने राजनीतिक दलों के साथ साथ मीडिया पर भी निशाना साधा। हालांकि वह राजनीतिक दलों और मीडिया को लेकर बरसे लेकिन खास बात यह रही कि उनका यह कार्यक्रम देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया था। इसका जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसान कांग्रेस के साथ इसलिए आये हैं कि वह किसानों की समस्याओं पर बात करती हैं। और वह खुद किसान के बेटे हैं इसलिए जो कोई भी किसानों की बात करेगा वह उसके मंच पर जरूर आयेंगे। लेकिन वह किसी दल विशेष के समर्थन में नहीं है। उन्होंने कांग्रेस सरकार का भी विरोध किया है। उन्होंने मीडिया के उस हिस्से का भी विरोध किया है जो जनता की मूलभूत समस्याओं से दूर हैं।
किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जमकर बरसे महानगर किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशांक सिंह
वही किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि पिछले 9 महीनों से किसान शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से हरियाणा में किसानों पर लाठियां बरसाई गई है उससे मेरा दिल दहल गया है लाठीचार्ज की जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार वहां की सरकार के इशारे पर किया गया है जिसे कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेश पार्टी किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है हम उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे वहीं उन्होंने रिबेल श्रद्धानंद पति के काशीपुर पहुंचने पर कहा कि रिबेल श्रद्धानंद पति से मेरी मुलाकात किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुई थी मैंने इनको काशीपुर आने का निमंत्रण दिया था तब इन्होंने वादा किया था कि मैं काशीपुर जरूर आऊंगा आज उन्होंने काशीपुर आकर जो किसान और मजदूरों की आवाज को बुलंद किया हम रिबेल श्रद्धानंद पति से कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है हम किसानों और मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे साथ ही उन्होंने बताया कि रिबेल फाऊंडेशन सरकारों की बैड गवर्नेस के खिलाफ पूरे भारत में अभियान छेड़ कर जनता को जागरूक करने निकला है। इसी क्रम में वह आज काशीपुर पहुंचे हैं।