Share This News!
काशीपुर 24 अगस्त 2021
काशीपुर: कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगार होने के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आए छोटे कारोबारियों के अतिक्रमण के नाम पर उजड़ने की मंशा को भांप कर आज पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आकांक्षा वर्मा से मुलाकात कर छोटे कारोबारियों को नगर निगम के पार्क में जगह देने की व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मामले में समुचित कदम उठा जाने का आश्वासन मिला है। मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मुक्ता सिंह ने उन्हें बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सड़क किनारे बैठकर अपना कारोबार करने वाले लोगों के सामने रोजीरोटी का संकट गहरा गया था। कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद इनका कामकाज धीरे-धीरे शुरू हुआ है। अब सुनने में आ रहा है कि प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में है। ऐसे में फिर से इन छोटे कारोबारियों के सामने दो वक्त की रोटी कमाने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसे देखते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुक्ता सिंह ने आग्रह किया कि उन्हें काम करने के लिए नगर निगम पार्क में जगह देने की व्यवस्था की जाए। साथ ही कहा कि वह अतिक्रमण हटाने का विरोध नहीं कर रही हैं, इतना चाहती हैं कि इससे किसी को नुकसान न पहुंचे।