November 24, 2024
wp-1629561335150.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 21 अगस्त 2021

काशीपुर । देश की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन देने वाले देश के वीर जवानों को प्रदेश कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त की। समर स्टडी हाल में आयोजित एक समारोह में क्षेत्र के पचास से अधिक पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मुक्ता सिंह  सैनिकों को राखी बांधने के दौरान भावुक हो गई। मुक्ता सिंह बोली कि उनका कोई भाई नहीं लेकिन आज देश के वीर सैनिकों की बहन के रूप में राखी बांधकर जहाँ उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है वहीं आज उन्हें महसूस हो रहा है कि उनके जीवन में भाई की कमी भी दूर हो गई है। मुक्ता सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का जज्बा रखने वाले देशभक्त सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

पूर्व कैप्टन बचन सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के सम्मान में राखी बांधने का यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है। इस त्यौहार को सैनिकों के साथ मनाना बड़ सम्मान की बात है

रक्षाबंधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों में कैप्टन प्रेम सिंह, सूबेदार कल्याण सिंह, कैप्टन अवतार सिंह, हंसाराम जोशी, बलवंत सिंह, जगमोहन सिंह, किशन सिंह, रंजीत सिंह कोटवाल, प्रेम सिंह रावत, रत्न सिंह रौतेला, त्रिलोक सिंह  चंदन सिंह, नीरज चौधरी, आदित्य सैनी, विजय सिंह, रघुवीर सिंह, धर्म सिंह राणा, खीमानंद जोशी, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, पूरन चंद, विरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, भीमानंद, अवतार सिंह एवं महिपाल नेगी मौजूद थे। जिनको मुक्ता सिंह ने राखी बांध कर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया ।

कार्यक्रम का संचालन चंद्रभूषण डोभाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख उपस्थित लोगों में शशांक सिंह अनुराग सिंह, अनुज भाटिया, मनू अग्रवाल, प्राची शर्मा, प्रियंका बत्रा ने विशेष सहयोग दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page