Share This News!
देहरादून 17 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विचारों को सुनने के लिए जसपुर से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार सूबा सिंह सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में देहरादून पहुंचे और केजरीवाल के विचारों को सुनने के साथ ही उनके रोड शो में भी शामिल हुए।
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। तो वही आम आदमी पार्टी भी राज्य में मजबूत पैंठ बनाती जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड पहुंचे। उनके कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जसपुर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरदार सूबा सिंह के नेतृत्व में बसों व अन्य वाहनों में सैकड़ों आप कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे।
इस दौरान नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सरदार सूबा सिंह ने बताया कि श्री केजरीवाल का कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। सूबा सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भाजपा व कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए राजनीति का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल के कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा व कांग्रेस से बुरी तरह त्रस्त है और हर सूरत में बदलाव चाहती है।
वहीं श्री केजरीवाल भी उत्तराखंड को दिल्ली जैसा वातावरण देने को कृतसंकल्पित हैं। आप नेता सूबा सिंह ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा और उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा कर श्री केजरीवाल ने राज्य की जनता का दिल जीत लिया है।
सूबा सिंह ने प्रदेश में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की बनने का दम भरने के साथ ही श्री केजरीवाल के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं व अन्य जनों का आभार व्यक्त किया है।