November 24, 2024
IMG-20210816-WA0091.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

देहरादून/जसपुर 17 अगस्त 2021

उत्तराखंड में आगामी चुनाव बेहद मजेदार होने वाले हैं। एक ओर सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी है जो कि लगातार जनता का दिल जीतने की कोशिश में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आने की जद्दोजहद कर रही है। वहीं इन दोनों पार्टियों के अलावा एक और पार्टी है जो कि इस बार कड़ी टक्कर देने मैदान में उतर चुकी है। दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टीअब उत्तराखंड में भी पूरी क्षमता से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में फ्री बिजली की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी 300 यूनिट फ्री बिजली की रणनीति अपनाते हुए आप रण में उतर चुकी है।

आप पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी का दावा है कि उत्तराखंड में इस बार जनता दोनों पार्टियों के जुमलों में न फंस कर आम आदमी पार्टी को पूर्ण समर्थन दे रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार एक दिन के दौरे पर फिर उत्तराखंड, देहरादून आ रहे हैं। जिसको लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की लगभग सभी विधानसभाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है। वहीं उन्होंने बताया कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल दिल्ली से सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगें जहां से उनका काफिला देहरादून पहुंचेगा । अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचते ही बीजापुर जाएंगे इसके बाद दोपहर 12.30 बजे वो ITDR ऑडिटोरियम में संवाद करेंगे जिस दौरान वो उत्तराखंड की जनता के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। इसके बाद उनका काफिला सीधे घंटाघर पहुंचेगा जहां वो इंद्रमणि बडोनी के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद उनका रोड शो घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक जाएगा जहां उनके साथ सैकड़ों आप कार्यकर्ता रोड शो में मौजूद रहेंगे।

आम आदमी पार्टी एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी।

अरविंद केजरीवाल ने देहरादून आने से पहले ट्वीट के जरिए इस बात को बताया कि उनकी कल की घोषणा उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी जो उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण और मील का पत्थर साबित होगी।।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल 09 अगस्त को देहरादून आने वाले थे ,लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था। लेकिन इस बार उनके इस दौरे को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आप कार्यकर्ता बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं । पिछले दौरे के दौरान प्रदेश की जनता के लिए सरकार बनते ही अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले ही दौरे में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी और कहा था हर महीने आऊंगा नई घोषणा करूंगा इसी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि कल देहरादून आने पर अरविंद केजरीवाल जी, प्रदेश हित में कुछ बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल जी इस दौरे में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर उनमें जोश भरेंगे।
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जसपुर से बड़ी संख्या में वाहनों द्वारा लोग देहरादून के लिए रवाना हो रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page