Share This News!
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू दिसंबर में होने वाली दीपक की शादी की चल रही थी तैयारी अचानक लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान
काशीपुर: काशीपुर के मोहल्ला शिवनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद मकान में धुआ उठते देख स्थानीय लोगों में हड़कंप सा मच गया मकान मालिक को सूचना देने के बाद स्थानीय लोगों ने मकान के बाहर बंद खिड़की की जाली तोड़कर देखा कि घर में आग लग रही है जिसको स्थानीय लोगों की मदद से 1 घंटे के प्रयास के बाद आग को बुझाया गया और समय रहते एक बड़ा हादसा होने से टल गया आग लगने से वहां रखा कीमती सामान रजाई गद्दे डबल बेड एलईडी और कीमती सामान घर में रखे लाखों रुपए जल गए
बता दें कि मोहल्ला शिवनगर चीमा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास निवासी कमल पुत्र रामशरण का पूरा परिवार अपने कार्य से घर में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था ऐसे में मोहल्ले वालों ने जब छत के उपरी मंजिल पर धुआं उठते देखा तो मोहल्ले मैं हंगामा सा मच गया जिसके बाद मोहल्ले वालों ने परिजनों को सूचित करने के बाद मकान के बाहर कमरे की खिड़की मैं लगी जाली तोड़कर अंदर पहुंचे जहां अंदर कमरे में आग लगता देख मोहल्ले वासियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया यह प्रयास लगातार एक घंटे तक चलता रहा जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया अज्ञात कारणों से लगी आग द्वारा घर में रखा सामान एलईडी रजाई गद्दे डबल बेड कपड़े और घर में रखे लाखों रुपए जल गए परिवार में दीपक की शादी दिसंबर में होनी है जिसकी तैयारी के लिए जो कपड़े और जमा पूंजी घर में रखी थी वह सब जल गई परिवार का रो रो कर बुरा हाल है