Share This News!
ऋषिकेश स्थित शहीद स्मारक को जिस तरह ध्वस्त किया गया, है उससे राज्य आंदोलनकारियों ही नहीं बल्कि आम जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है
काशीपुर :अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ऋषिकेश में शहीद स्मारक ध्वस्त किए जाने पर आक्रोशित समस्त कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा भाजपा सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों का शहीदों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहीद स्मारकों को तोड़ दिया गया है उन्होंने कहा कि यह सरासर राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है सभी कांग्रेस जनों ने कहा कि हाई कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य है लेकिन राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश की आड़ में शहीदों के स्मारक ढहाय है
वही प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड अरुण चौहान ने शहीद स्मारक के ध्वस्त किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से मिला है। शासन-प्रशासन अब इन शहीदों का अपमान कर रहा है। ऋषिकेश स्थित शहीद स्मारक को जिस तरह ध्वस्त किया गया, उससे राज्य आंदोलनकारियों ही नहीं बल्कि आम जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग जय सिंह गौतम ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि नगरी मानी जाती है लेकिन भाजपा सरकार के फैसलों से आज उत्तराखंड काफी आहत है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है ऋषिकेश में शहीद स्मारक को अतिक्रमण के नाम पर ढहाय जाने कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है इस दौरान अरुण चौहान इंदु मान सचिन एडवोकेट, त्रिलोक अधिकारी जय सिंह गौतम रोशनी बेगम अलका पाल राशिद फारुकी ,नितिन मुशर्रफ हुसैन जगदीश सुभाष पाल रियासत हुसैन महेंद्र बेदी रवि ढींगरा जीशान सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे