Share This News!
काशीपुर 6 अगस्त 2021
कुमाऊं मंडल से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के मिशन 2022 का चुनावी शंखनाद कर दिया है। प्रीतम सिंह दो दिवसीय हल्द्वानी और उधमसिंह नगर जनपद के दौरे पर हैं। इन दोनों जनपदों में लगभग 1 दर्जन से अधिक स्वागत कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत करनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कार्यक्रम है जहाँ वह कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 में जुटने का आह्वान करेंगे।
तो वही आज जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से होते हुए काशीपुर पहुंचने पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष बनने के उपरान्त प्रथम बार काशीपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत भी मौजूद रहे
बता दें कि द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन मैं एक कार्यक्रम के दौरान तय समय से देर से पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत का काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया
इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जुट जाने के लिए कहा मीडिया से बात करते हुए प्रीतम सिंह बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा सरकार में पिछले साढ़े चार साल में राज्य हित में कोई काम नहीं किया है। प्रदेश की जनता इस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो गई। इस सरकार की जनविरोधी नीतियों को सड़क से लेकर सदन तक जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया । प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलने के सिवा और कुछ काम नहीं किया। उत्तराखंड को बीजेपी के दो रावतों ने बर्बाद किया है, तो वहीं केंद्र सरकार में बैठी दो बैलों की जोड़ी ने देश में महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता हासिल की। उन वादों को पूरा नहीं किया गया उन्होंने कहा कि आज किसान सड़क पर है नौजवान सड़क पर हैं। महंगाई चरम पर है देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हैं। विकास के कार्य अवरुद्ध है।
कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर किए गए प्रश्न के उत्तर मैं उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समर्पित है
इस दौरान दौरान एडवोकेट संदीप सहगल अरुण चौहान डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय श्रीमती मुक्ता सिंह अलका पाल मुशर्रफ हुसैन अफसर अली गीता चौहान जितेंद्र सरस्वती अशीष अरोरा बॉबी मसूरी अली मंसूरी सचिन इंदर सिंह एडवोकेट सलीम अहमद एडवोकेट शफीक अंसारी विमल गुड़िया विकल्प गुड़िया अब्दुल कादिर प्रभात साहनी सोहेल खान अकरम बेग राशिद फारुकी विकास कौशिक नितिन कौशिक पार्षद शाह आलम पार्षद मोहम्मद आरिफ ताहिर हुसैन इलियास माहीगीर समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।