Share This News!
जसपुर 3 August 2021
जसपुर:आशा वर्कर्स ने मंगलवार को भी दूसरे दिन कार्य बहिष्कार जारी रखकर अस्पताल परिसर में धरना दिया। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियां आंदालनरत है। आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी समेत आप कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। इस दौरान उनके साथ शादाब कमाल अवतार सिंह सन्नू सनी चौधरी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा बहनों के साथ हर कदम पर आम आदमी पार्टी: डा. यूनुस चौधरी
बता दें कि आशा कार्यकत्रियां अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर आशा कार्यकर्तियों को समर्थन दिया इस दौरान उन्होंने आशा बहनों के इस संघर्ष में पुरजोर ढंग से भागीदारी निभाने का ऐलान किया है। और उन्हें पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने की बात कही। डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्तियां अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। राज्य सरकार को इनकी सुध लेकर इनकी मांगों को अवश्य ही पूरा करना चाहिए। आप नेता ने कहा कि आशा कार्यकर्तियां उम्मीद से भी बेहतर कार्य कर रही हैं। इनकी किसी भी समस्या के निस्तारण संबंधी आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी सदैव तत्पर रहेगी राज्य सरकार यदि इनकी जायज मांगों को नहीं मानती तो आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर जसपुर से लेकर देहरादून की लड़ाई हम आशा बहनों के साथ कदम से कदम मिलाकर तब तक लड़ेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी कश्यप, सचिव श्रीमति रेखा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला, श्रीमती उषा, श्रीमती सुधा, शशिबाला, राधा, गुलाबो देवी, नसरीन जहां आदि थीं।