November 24, 2024
768-512-11611059-thumbnail-3x2-bus-768x445.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

देहरादून 3 August 2021

हड़ताल के परिपेक्ष में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों द्वारा वार्ता की गई जिसमें सिटी बसों की 10 बिंदु पर वार्ता की गई लेकिन मुख्य वार्ता का केंद्र निम्न थे
(1)कमर्शियल वाहनों की सरेंडर नीति मैं परिवर्तन किया जाए और उसे पूर्व की भांति रखा जाए
(2) 1 साल का पैसेंजर टैक्स को भी माफ किया जाए क्योंकि 2 महीने तो सरकार की s.o.p. से ही हमारे वाहन खड़े थे तो उनका टैक्स लेना भी न्याय संगत नहीं है
(3) सरकारी और प्राइवेट बैंकों की क़िस्त बिना ब्याज के 2 वर्ष के एक्सटेंशन में छूट दिलाई जाए (4)परमिट रिन्यूअल में वर्ष 2021 वर्ष 2022 तक 2 वर्ष की छूट दी
(5)इलेक्ट्रिक बस योजना की समीक्षा की जाए जिससे की सिटी बस वाहन मालिकों को नुकसान ना हो
(6)सिटी बसों के लिए एक टर्मिनल की व्यवस्था की जाए
इन मांगों पर परिवहन विभाग के के अधिकारी आरटीओ श्रीमान दिनेश चंद पठोई (प्रशासन )एवं आरटीओ श्रीमान संदीप सैनी (प्रवर्तन )के साथ ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई जिसमें की उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा वार्ता कर हमारी मांगों को जायज बताते हुए आश्वासन दिया कि आपके साथ सभी मांगों पर अपने उच्च ,अधिकारियों से वार्ता कर आप के साथ न्याय किया जाएगा ,इसी आश्वासन के तहत हमारे द्वारा हड़ताल को 2:00 बजे समाप्त कर दिया गया था वार्ता के अंदर जो ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे वह निम्न है :-
(1)बिष्ट गांव टाटा मैजिक एसोसिएशन प्रधान गणेश बाबू
(2)दून ऑटो रिक्शा यूनियन देहरादून प्रधान पंकज अरोड़ा
(3) देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन प्रधान अशोक ग्रोवर (4)दून वैली कांट्रैक्ट कैरिज प्रधान कृष्ण किशोर पंत
(5)गढ़वाल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ऋषिकेश प्रधान दिनेश बहुगुणा
(6)उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स महासंघ
टीजीएमओ, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी
जीएमओ अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल
सहकारी संघ लिमिटेड अध्यक्ष मनोज ध्यानी
रूपकुंड अध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी गढ़वाल मंडल एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद भट्ट इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page