November 24, 2024
IMG-20210801-WA0025-1024x768.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 2 अगस्त 2021

टोक्यो ओलम्पिक में पहला पदक जीतने वाली भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अपने राज्य के साथ साथ देश का नाम रोशन किया है। इसी तरह उत्तराखंड के भी अनेक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में राज्य का नाम रोशन किया है। काशीपुर के कई दर्जन खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। काशीपुर में भी वेटलिफ्टिंग के साथ साथ अन्य खेलों में उभरती हुई प्रतिभाओं से काशीपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं विख्यात पावरलिफ्टर चैंपियन राजीव चौधरी ने मिलकर नशे से दूर रहते हुए खेलों में दैनिक दिनचर्या बेहतर करते हुए आगे बढ़ने के गुण बताए। विख्यात पॉवरलिफ्टर चैम्पियन और समाजसेवी राजीव चौधरी ने ग्राम गोपीपुरा फौजी कॉलोनी की उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के उद्देश्य से ग्राम गोपीपुरा में जाकर छोटे-छोटे बच्चों को शारीरिक मजबूती बयाम व वेटलिफ्टिंग के नियम बताए। कार्यक्रम में राजीव चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहना चाहिए। शरीर की फिटनेस के लिए स्वच्छ हवा लेते हुए सुबह शाम कसरत करनी चाहिए, फलाहार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, दूध आदि का सेवन करना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा हो सके तो तली भुनी चीजों से बचना चाहिए। गोपीपुरा फौजी कॉलोनी में बच्चों ने भी राजीव चौधरी द्वारा बताए जा रहे नियमों का पालन करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। यहां बताते चले कि काशीपुर के वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है तो वहीं पावर लिफ्टिंग में उन्होंने देश के साथ-साथ एशिया में भी काशीपुर का नाम रोशन किया है। इस दौरान वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने भारतीय प्रतिभाओं के अभिभावकों से अपने बच्चों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में आड़े आने वाली हर तरह दिक्कतों में हरसम्भव कद्द का आश्वासन भी दिया है, जिसे खेल के क्षेत्र में क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके, जिससे कि वह आगे बढ़कर पीवी संधू, मीराबाई चानू, कर्णम मल्लेस्वरी, सुशील कुमार की तरह देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page