Share This News!
काशीपुर 1 अगस्त 2021
काशीपुर:भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अखिल भारतीय कोटे में ओ बी सी के लिए 27 %आरक्षण बहाल करने को मोदी सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से उनके सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास का नारा और प्रमाणित होता है ।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहां कि ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने नीट – यू जी, नीट पी जी (एमबीबीएस /एम डी/एम एस/डिप्लोमा /बीडीएस /एमडीएस में 27 प्रतिशत आरक्षण बहाली की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा देश भर के ओ बी सी अभ्यर्थियों के लिए वरदान बताया। खिलेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से लगभग 4000 ओ बी सी अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से प्रत्येक वर्ष 1500 ओबीसी छात्रों को एमबीबीएस व 2500 को पीजी कोर्स में लाभ होगा उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को अवसर देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है