November 24, 2024
mosam-800x445 (3).jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

उत्तराखंड 1 अगस्त 2021

*1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की संभावना*

*1 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल , चंपावत , देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना*

*2 अगस्त ,3 अगस्त और 4 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना*

*मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा , इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी हो सकती हैं घटनाएं*

*पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में हो सकती है बाधा अवरुद्ध*

*नालों और नदियों में तीव्र प्रवाह की बन सकती है स्थिति*

*मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव जैसी हो सकती है स्थिति*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page