November 24, 2024
768-512-12630432-thumbnail-3x2-uk.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 31 जुलाई 2021

गैरसैंण डाकघर के ताले तोड़कर 32लाख रुपये चोरी के मामले में एसटीएफ और गैरसैंण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो आरोपियों को काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपये की नकदी, नई बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी को अल्मोड़ा के सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दें कि बीते 10 जुलाई को गैरसैंण डाकघर का ताला तोड़कर चोरों ने 32 लाख रुपये की सरकारी रकम चोरी कर ली थी। घटना की सूचना वहां के पोस्टमार्टम मारने की आराधना करते हैं कराई गई जसपाल थानाध्यक्ष जिला चमोली में आईपीसी की धारा 457, 380 और 422 के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में कर्णप्रयाग सीओ और सीओ चमोली के नेतृत्व में टीमें गठित कर जांच शुरू की गई तथा एसटीएफ से सहयोग मांगा गया। विवेचना के दौरान एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है जिसके आधार पर छानबीन के दौरान मुखबिर के माध्यम से पता चला कि कैलाश नेगी नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुई चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसों से काशीपुर कुंडेश्वरी में मकान खरीदने गया है। इस सूचना पर एसटीएफ हल्द्वानी की टीम ने थानाध्यक्ष गैरसैण और कुंडेश्वरी पुलिस की मदद से फौजी कॉलोनी कुंडेश्वरी से अभियुक्त कैलाश नेगी पुत्र नरेंद्र नेगी व अभियुक्त नरेंद्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी चौखुटिया अल्मोड़ा को हिरासत में ले लिया। इनके कब्जे से 10 लाख रुपये की नकदी, एक नई बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट की डिप्टी एसपी पूर्णिमा गर्ग ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि हिरासत में दिए गए कैलाश नेगी की सूचना के आधार पर इसके साथी अभियुक्त राजेंद्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी चौखुटिया अल्मोड़ा को पुलिस टीम द्वारा थाना सोमेश्वर की मदद से सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया। राजेंद्र गिरी के पास से टीम को 10 लाख 3 हजार नगद, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बीती 10 जुलाई को गैरसैंण डाकघर चमोली में चोरी करना स्वीकार कर लिया गया। आरोपियों को गैरसैंण पुलिस साथ ले गई। टीम को तीनों अभियुक्तों के पास से बोल 20 लाख 3 हजार रुपये नगद, चोरी के पैसों से खरीदी हुई मोटरसाइकिल केटीएम, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप तथा चोरी में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल व बैग बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page