Share This News!
सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए जो कल्पना की गई थी उसकी उम्मीद सिर्फ आप,से
काशीपुर : आम आदमी पार्टी मैं शामिल होने के बाद दिल्ली से वापस लौटे दीपक बाली अपने पैतृक निवास स्थान स्थित मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ काफिले के साथ रामनगर रोड स्थित होटल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर दीपक बाली स्वागत किया उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान राजनीति में आने के उद्देश्य को लेकर पत्रकारों से खुलकर बात की।
वार्ता के शुरू में ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काशीपुर की जो समस्यायें हैं उनका समाधान आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से कहा कि सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए जो कल्पना की गई थी उसकी उम्मीद सिर्फ आप से हैं उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पहाड़ से पलायन को लेकर एक वैध योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखी उन्होंने कहा कि राजनीति में आए बिना राजनीति को बदल दें यह असंभव है इसलिए राजनीति को बदलने के लिए राजनीति में आना पड़ेगा पुरानी सब्जी मंडी काशीपुर मैं आग से जली करीब 60 दुकानों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने अग्नि पीड़ितों को अभी तक कोई भी मुआवजा नहीं मिला उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुरानी सब्जी मंडी में जली हुई दुकानों का नजारा स्वयं देखकर गए हैं उसके बावजूद भी आज तक अग्निकांड के पीड़ितों को सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया इस दौरान प्रदेश संयोजक मयंक शर्मा रघुनाथ प्रवीण कुमार आकाश मोहन दीक्षित आसिफ अहमद गौरव पाल उज्जवल ठाकुर हरीश जोशी अमन वाली मुकेश चावला अरोरा विक्की सौदा हर्ष वाली संजीव आनंद सचिन गौतम सिद्धार्थ गोयल अभिषेक सिंह डीके अग्रवाल अमिताभ सक्सेना मोहित चेतिया हिमांशु अरोरा उत्सव टंडन बादल मलिक नितिन गौतम शाहरुख प्रभांशु गोले जावेद मंसूरी सुशील कुमार सुरेंद्र सिंह आदि लोगों ने दीपक वाली को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।