Share This News!
देहरादून:बीजेपी नेता व समाज सेवी खेम चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे
दूरभाष से सूचना मिली कि मुख्य मार्ग शिमला रोड पर आसन नदी के पुल के पास बडोवाला में एक गाय एक बछड़ा एक दुर्घटना में घायल हो गए है ओर दुर्घटना करने वाली गाड़ी भाग चुकी है मैंने भारत विकास परिषद माणक सिद्ध शाखा बडोवाला के अध्यक्ष ताजमहल सिंह नेगी एवं सचिव चंद्र शेखर सामंत जी को सूचना दी हम तीनों की टीम घटनास्थल पर पहुंची पुलिस चौकी नया गांव में थाना प्रभारी संजय रावत को सूचना दी उन्होंने तत्काल चीता पुलिस के कांस्टेबल सिद्धार्थ चौहान को घटनास्थल पर भेजा गौशाला रतनपुर में अरोड़ा जी को सूचना की उन्होंने तत्काल डॉ विवेक जी को चिकित्सा हेतु भेजा तब तक गाय की मृत्यु हो चुकी थी गाय को ठेकेदार को सूचना कर उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए बछड़े की मलमपट्टी के लिए डॉ विवेक जी ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा ग्लूकोस आदि दिया गाय के बछड़े में कुछ सांसे थी उसको नया गांव चौकी के कांस्टेबल सिद्धार्थ के सहयोग से अरोड़ा गौशाला रतनपुर में ले जाया गया जिसके बचने की उम्मीद है मैं इस सब सेवा कार्य के लिए भारत विकास परिषद की टीम को बधाई देता हूं सबका साथ सब कुछ कर सकता है प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी एवं पशुपालन मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी से मांग करता हूं मुख्य मार्गों पर लावारिस अवस्था में घास एवं भूख के कारण प्रति दिन अनेकों पशु घायल हो रहे हैं
आज गौशाला में अट्ठारह पशु दुर्घटना के मामले आए हैं मेरी सरकार से मांग है लावारिस पशुओं की व्यवस्था की जाए एवं पशु सचल दल टीम की व्यवस्था की जाए हालांकि इन लावारिस पशुओ की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है लेकिन नगर निगम शहर में तो व्यवस्था करता है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देता यहा लगातार बेजुबान पशु हादसे का शिकार होते रहते है