Share This News!
उत्तराखंड 26 जुलाई 2021 में मानसूनी कहर से अभी प्रदेश वासियों को राहत नही मिलने वाली है,क्योकि मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी कर दी है।उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए 26 और 27 के लिए कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में 29 जुलाई तक लगातार ऑरेंज अलर्ट किया गया है। अगले कुछ दिन राज्य के लिए संवेदनशील रहने वाला है।मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।जिस तरह से मानसून से उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है उसको देखते हुए एक बार फिर मौसम की चेतावनी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
उत्तराखंड में मानसून का कहर जिस तरह से बरस रहा है उसमें अभी लोगों को राहत नही मिलने वाली है,क्योंकि एक बार फिर मौसम कहर बरपाने को तैयार है।उत्तराखंड के पहाड़ जिस तरीके से दरक रहे हैं,लगातार भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बन्द है कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं ऐसे में मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौडी, देहरादून जिले में अत्यंत भारी बारिश की संभवना है। बाकी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 27 को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौडी, देहरादून में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा।
अन्य जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 28 को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, तीव्र बौछार होने की संभावना है। 29 को भी इन्हीं छह जिलों में कहीं कहीं भरी से बहुत भारी बारिश व तीव्र बौछार की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, संवेदनशील इलाकों मे चट्टान गिरने, भूस्खलन, सड़कों में मलबा आने, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।मौसम की चेतावनी के मध्येनजर सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और यदि अत्यधिक आवश्यक न हो तो यात्रा करने से भी बचने की जरूरत है।