Share This News!
काशीपुर 25 जुलाई 2021। मानसून के दौरान क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जमा होने वाले बरिश के पानी की निकासी द्रोणासागर व गिरीताल में करने का सुझाव नगर निगम को देते हुए कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर इस पानी को फिल्टर किया जाये ताकि दोनों ही स्थानों पर हरियाली बरकरार रहे। प्रेस को जारी बयान के माध्यम से मुक्ता सिंह ने कहा कि बरसात के दौरान प्रतिवर्ष क्षेत्र में होने वाले जबर्दस्त जलभराव से लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है तथा व्यापारी वर्ग को भी भारी नुकसान झेलना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन आज तक इस प्रमुख ज्वलंत समस्या का ठोस हल नहीं निकाल सका है। सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि नगर निगम प्रशासन बरसाती पानी की निकासी द्रोणासागर व गिरीताल में कराये जाने की व्यवस्था करे। वर्तमान में इन दोनों ही स्थलों में पानी की आवश्यकता है। बरसाती पानी वहां इकट्ठा होने से हरियाली होगी। इसके अतिरिक्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर इस पानी को फिल्टर करने के उपरांत अन्य उपयोग में भी लाया जा सकता है। बरसाती मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस नेत्री ने नगर निगम प्रशासन से आग्ह किया है कि नगर के नाले-नालियों की नियमित सफाई कराई जाए ताकि वे चोक न हों और जलभराव की स्थिति न बन सके।