Share This News!
दीपक बाली की जोरदार एंट्री से उत्तराखंड में एक नए आगाज होने की संभावना को बल मिला है
वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाली को आम आदमी की टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत करते -दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली / उत्तराखंड – काशीपुर : राज्य के अग्रणी रियल एस्टेट कारोबारी व फिल्म निर्माता व राज्य आंदोलनकारी रहे दीपक वाली ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है नई दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कार्यालय उस समय उत्तराखण्ड की भावी राजनीति का गवाह बना। जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई।
गंगोत्री से लाए गए पवित्र गंगाजल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेंट करते हैं -दीपक वाली
पार्टी में शामिल होने के उपरांत दीपक बाली ने देवभूमि उत्तराखंड के गंगोत्री से लाये गए पवित्र गंगा जल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेंट किया। गंगाजल को हाथ मे लेकर श्री केजरीवाल ने उसे माथे से लगाया दीपक बाली के आप में शामिल होने से उत्तराखंड में आपके मिशन 2022 को भारी मजबूती मिली है दीपक बाली की जोरदार एंट्री से उत्तराखण्ड की राजनीति में एक नए आगाज होने की संभावना को बल मिला है। इसे पार्टी की उत्तराखंड की राजनीति की सफलता में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
काशीपुर के दर्द को मुख्यमंत्री केजरीवाल के समक्ष प्रस्तुत करते -दीपक वाली
नई दिल्ली। समाजसेवी दीपक बाली ने राजनीति में कदम रखते ही काशीपुर व उत्तराखण्ड की तस्वीर बदलने को लेकर सीएम केजरीवाल से करीब आधे घण्टे वार्ता की। श्री बाली ने इस दौरान उत्तराखण्ड के पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिये एक कारगर योजना का ब्यौरा सीएम केजरीवाल को सौंपा। श्री बाली ने काशीपुर वासियो के दर्द को भी सीएम केजरीवाल से साझा किया। काशीपुर में राजकीय चिकित्सालय की बदतर हालत, एकमात्र स्टेडियम की दुर्दशा, काशीपुर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों की दशा, सड़कों की दुर्दशा व काशीपुर क्षेत्र के किसानों को शुगर मिल न होने से गन्ना फसल से विमुख होने के साथ ही कई दशकों पुरानी काशीपुर जिले की मांग को उनके समक्ष उठाया।
दीपक बाली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अलावा उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे।
वरिष्ठ समाजसेवी दीपक वाली के आप पार्टी में शामिल होने के बाद काशीपुर में जश्न का माहौल, विक्की सौदा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न
उधर दिल्ली में दीपक वाली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष सदस्यता ली तो वही काशीपुर में दीपक वाली के आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया दलित समाज के प्रदेश स्तरीय नेता विक्की सौदा के नेतृत्व आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद दीपक वाली जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर समाजसेवी रघुनाथ अरोड़ा दलित समाज के प्रदेश स्तरीय नेता विक्की सौदा प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी मयंक शर्मा मुकेश चावला अमन बाली विराट अरोड़ा संजय सिंह नितिन गौतम सचिन गौतम हर्ष बाली दीपक कुमार सोनू पूर्व प्रधान राजीव कुमार रोहित कठेर कपिल गौतम आलोक सौदा योगेश कुमार शुभम बाल्मीकि अन्य सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाली को आप पार्टी में शामिल होने पर ढेरों शुभकामनाएं दी