November 23, 2024
beat_20180739436.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

यूपी के देवरिया में लड़की के जींस पहनने से उसके दादा और चाचा इतने नाराज़ हो गए कि उसे पीट-पीटकर मार दिया. इन दोनों ने लड़की की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की लेकिन पकड़े गए.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक दादा और चाचा ने अपने ही परिवार की 17 वर्षीय बच्ची को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने माना करने के बावजूद जींस पहन ली थी. ये लड़की लुधियाना में पढ़ रही थी और दादा-चाचा के मना करने के बावजूद इसने जींस और अन्य वेस्टर्न कपड़े पहनने की हिमाकत की थी. वो जब से गांव लौटी थी उस पर लगातर जींस न पहनने का दबाव बनाया जा रहा था. जब लड़की ने बात नहीं मानी तो उसे बुरी तरह पीटा गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की के दादा और चाचा ने उसे घर में जींस पहनने से मन किया था लेकिन लड़की ने उनकी बात नहीं मानी थी. इससे ये दोनों गुस्से में आ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की का सिर दीवार से टकरा गया और काफी खून बहाने लगा. लड़की को घायल देखने के बावजूद दादा और चाचा उसे अस्पताल लेकर नहीं गए. कुछ ही देर में लड़की कि मौत हो गई.

पुल से शव फेंका लेकिन ग्रिल में अटक गया

आरोपियों ने लड़की की मौत के बाद पुलिस से बचने के लिए उसके शव को कासिया-पटना राजमार्ग पर पाटनवा पुल से फेंक दिया. हालांकि शव पुल की ग्रिल पर फंस गया. घंटों तक ये शव वहीं लटका रहा और राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक लुधियाना शिफ्ट होने के बाद लड़की ने जींस और टॉप पहनना शुरू कर दिया था. जब वह अपनी मां के साथ पैतृक गांव लौटी तो चाचा और दादा ने उसे सलवार-सूट दुपट्टे के साथ पहनने के लिए दबाव बनाया. हालांकि लड़की ने उनकी बात नहीं मानी और ज्यादा समय घर के बाहर बिताने लगी.


दादा गिरफ्तार, चाचा की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि लड़की का शव ग्रिल से लटकने की सूचना पर पुलिस पहुंची। लड़की की पड़ताल की गई तो उसके घर का पता चला। सख्ती से पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। इस मामले में लड़की के दादा और पेशे से ऑटो चालक हसनैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके चाचा अभी भी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page