November 24, 2024
rain_alert-sixteen_nine.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि आगामी दिनों में उत्तर भारत में बारिश की रफ्तार कम हो सकती है, लेकिन पश्चिम व मध्य भारत में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की आशंका है। दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान विभिन्न स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार व मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे को दौरान गरज के साथ बारिश होने और बिजली कड़कने की आशंका है। दूसरी तरफ, पूर्वोत्तर भारत में 24 घंटे बाद बारिश की रफ्तार कम हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व उत्तर प्रदेश में 25 जुलाई के बाद बारिश में तेजी आ सकती है।

आइएमडी ने कहा कि पश्चिम तट, उससे सटे दूरस्थ क्षेत्र व गुजरात क्षेत्र में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है। 22 जुलाई को कोंकण, गोवा व उससे सटे महाराष्ट्र के इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। 24 जुलाई तक पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के तटीय क्षेत्र तथा छत्तीसगढ़, विदर्भ व पूर्वी मध्य प्रदेश में 22 जुलाई को अत्यधिक बारिश हो सकती है।

उप्र, बिहार में तेज बारिश की संभावना

आने वाले कुछ दिनों में उप्र, बिहार में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के खीरी, बरेली, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बहराइच, बांदा, अलीगढ़ और महराजगंज में बारिश होती रही। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और बिजली कड़क सकती है। वहीं लखनऊ में मौसम विभाग मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-अलग जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होगी। हालांकि अभी अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। लखनऊ में सिर्फ बूंदाबांदी और आंशिक बारिश, फुहार इत्यादि ही पड़ती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page