Share This News!
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश स्तरीय कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन शाखा काशीपुर के अध्यक्ष श्री सुमित सौदा व महामंत्री राजीव कुमार के नेतृत्व में काशीपुर के स्थायी, मोहल्ला स्वच्छता समिति, व आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे।
इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्तिथ रहे उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों व सफाई के सफाई कार्य से ठेकाप्रथा जैसे काले कानून की समाप्ति के लिए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पूरे प्रदेश में सफल आंदोलन कर रही है पर सरकार में मलाई खाने वाले नेता हमारे आंदोलन का फायदा उठाकर फिर से समाज को बेचने की फिराक में है। जो शहरी विकास मंत्री से वार्ता कर रहे है। ये कर्मसहरियो को गुमराह कर आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रहे है। कल जो भाजपा ने नेताओ द्वारा शहरी विकास मंत्री से वार्ता के फोटो जारी कर मांगे पूरी करने की बात कहकर कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है ये इनका बहुत पुराना फंडा है जिसे अब सफाई कर्मचारी समझ चुके है जो लोग आंदोलन का विरोध कर रहे है और आंदोलन को खराब कर रहे है वह अपने फायदे के लिए कर रहे है इनका कर्मचारियो के अधिकारों से कोई सरोकार नही है। ऐसी वार्ता देवभूमि तीन बार कर चुका है। सरकार तीन साल से सफाई कर्मचारियों को केवल बेवकूफ बना नही है। जो लोग आंदोलन में ही नही है वह किस हैसियत से वार्ता कर रहे है ये सफाई कर्मचारियों के साथ धोखा है। आने वाले इलेक्शन में वाल्मीकि समाज ये काम के गद्दार नेताओ को सबक सिखाएगा ये लोग 18 सालों से सोए हुए थे अब ये देवभूमि के आंदोलन का सरकार से फायदा उठाना चाहते है। वार्ता की आड़ में बड़े पद और पहले की तरह पेट्रोल पंप जैसे लाभ लेना चाहते है इसलिए विभीषण की भूमिका निभा रहे है सफाई कर्मचारियों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।जब तक मांगे पूरी नही होगी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। आंदोलन अब उग्रता की ओर है जिसकी जिम्मेदार उत्तराखंड सरकार होगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र देवान्तक, शाखा अध्यक्ष सुमित सौदा, शाखा महामंत्री राजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष बादल खत्री, उपाध्यक्ष मदन लाल, सुरेश वरदान, इंद्रमोहन तन्हा, वीरेंद्र मुल्तानी, कोषाध्यक्ष सुभाष पहलवान अंशु सौदा, अनिल सौदा, सर्वेश सौदा, रजत, राजेश अनिता, चमनदेवी गीता सरोज आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।