November 24, 2024
wp-1626839688180.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 21 जुलाई 2021:देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड की गाइड लाइन के बीच कोरोना के जड़ से खात्मे की दुआ और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जगह जगह ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर काशीपुर में भी ईदगाह में शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी सलामी के नेतृत्व में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई।

बात करें काशीपुर की तो यहां ईदगाह पर में चंद ही लोगों ने सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी सलामी के नेतृत्व में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की । इस मौके पर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी सलामी ने सभी क्षेत्रवासियों को

ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को कोरोना से महफूज रखने की खुदा से दुआ की गई। इस मौके पर उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कुर्बानियां पर्दे में करें तथा कहीं भी भीड़ एक एकत्र न करें।

वही ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के चलते जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार बकरीद की नमाज अदा की गई। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वह दूसरे समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्दे में और छुपाकर ही कुर्बानी करें जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत न हों।

वही नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी इस दौरान यहां हसीन खान हाजी अबरार माहीगिर हाजी अकबर हुसैन माहीगीर गौहर खान नूरी अलीजान माहीगीर इंतजार हुसैन डॉक्टर एम ए राहुल मोहम्मद हसीन आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page