November 24, 2024
IMG-20210719-WA0179.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 19 जुलाई 2021। संयुक्त मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी द्वारा शहर में जलभराव की समस्या को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता सिंचाई एवं क्षेत्रीय पार्षद के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान काशीपुर के मौहल्ला अल्लीखां में अत्यधिक जलभराव की समस्या पाई गई। सड़क के किनारे बनी नालियों पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिस कारण नाली अवरुद्ध हो गई है। नालियों के पानी की निकासी जिस बड़े नाले द्वारा होती है वह भी आगे जाकर संकीर्ण हो गया है,

इस संबंध में मौके पर उपस्थित लोगों से बात की गई। लोगों द्वारा भी सड़क के किनारे बनी नालियों पर अतिक्रमण के संबंध में सहमति व्यक्त की गई और उनके द्वारा मार्ग को चौड़ा कराने का अनुरोध किया गया। जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित अपर सहायक अभियंता सिंचाई खंड को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल जहां-जहां नाली बंद हो गई है उसको तुरंत खोला जाए एवं संकीर्ण नाले को चौड़ा किया जाए। जिससे पानी की निकासी सही प्रकार से हो सके।

उधर, जसपुर बाईपास स्थित ढेला नदी के पुल के पास काफी मिट्टी के कटान की संभावना बन रही है। जिससे अत्यधिक खेती का नुकसान होगा। इस संबंध में संबंधित पटवारी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी जनहानि, पशु हानि एवं अन्य किसी भी प्रकार की हानि से बचने के लिए तत्काल तहसीलदार के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करें। जिससे समय रहते किसी भी प्रकार की हानी से निपटा जा सके। वहीं मुरादाबाद रोड स्थित पुराना ढेला नदी का पुल है, जिसमें ब्रिज की तरफ सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण भूमि का कटाव हो रहा है। जिस कारण ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस संबंध में मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता सिंचाई खंड को निर्देशित किया गया की वह समस्या के निराकरण हेतु तत्काल लोनिवि काशीपुर से पत्राचार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page