Share This News!
काशीपुर 19 जुलाई 2021: वरिष्ठ समाजसेवी व ब्लड डोनर्स ग्रुप संचालक जुबेर सिद्दीकी ने बताया कि मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए मेरे पास रोज़ कोई न कोई फोन मदद के लिए आते हैं वो परमेश्वर लोगों की रोज़ कोई न कोई मदद कराता है उन्होंने बताया कि 4 महीने के बच्चे फरहान रामनगर के सीने में गाँठ होने के कारण उसका ऑपरेशन होना था जिसके लिए काशीपुर से कई लोगों के व उसकी बुआ का मेरे पास फोन आया बच्चे के परिवार वाले इलाज कराने में असमर्थ थे
ऐसे में आयुष्मान हॉस्पिटल के प्रबन्धक हड्डी एवं जोड़रोग विशेषज्ञ डॉ विकास गहलौत जी से सम्पर्क किया उनसे बच्चे का इलाज निःशुल्क करने का आग्रह किया जिस पर डॉ साहब ने बालरोग विभाग विशेषज्ञ डॉ पूजा बिष्ट जी से मशवरा कर तुरंत बच्चे का आयुष्मान हॉस्पिटल मैं ऑपरेशन किया 5 दिन बच्चे की डॉ पूजा बिष्ट जी की देख रेख में इलाज किया अब बच्चा पहले से स्वस्थ है और बच्चे का इलाज भी निःशुल्क किया गया अब बच्चे को आप लोगों की दुआओं से घर भेज दिया गया है तो वही वरिष्ठ समाजसेवी जुबेर सिद्दीकी( ब्लड डोनर्स ग्रुप संचालक)व सभी ब्लड डोनर्स सदस्य ग्रुप मोनू सिद्दीक़ी,दानिश बग्गा,रशीद खान,मोहम्मद सलीम,ज़फ़रखान,सहजाद रॉय मोहनिश आशी,फैसल सिद्दीक़ी ने काशीपुर में आयुष्मान हॉस्पिटल व डॉ विकास गहलोत का आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद दिया।