Share This News!
जसपुर: 19 जुलाई 2021: वरिष्ठ समाजसेवी मुहम्मद आसिम में सभी प्रदेशवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते कहा है कि ईद मुबारक।
उन्होंने कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है, लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड 19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा है कि ईद उल अजहा का त्यौहार खामोशी के साथ मनाये। प्रदेश भर के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ईद पर उन मवेशियों की कुर्बानी ना करें जिन पर सरकार ने पाबंदी लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि जानवरों की खुले स्थान पर कुर्बानी ना करें बचे हुए अवशेषों को जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दें। सफाई व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि कुर्बानी करते समय कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डालें औऱ ना ही किसी से शेयर करें।