Share This News!
काशीपुर 17 जुलाई 2021 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी परमिंदर सिंह छिना उत्तराखंड के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं एक कार्यक्रम के तहत काशीपुर पहुंचने पर उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है.
बता दें कि एक कार्यक्रम के तहत काशीपुर पहुंची उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रभारी परमिंदर सिंह छीना का महानगर काशीपुर महिला कांग्रेस ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कांग्रेस महिलाओ से जुट जाने के लिए कहा गया
इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी परमिंदर सिंह छीना ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहां की सभी कांग्रेसी एकजुट है हमारी बूथ सितरकमेटी ब्लॉक कमेटी सारे संगठन मजबूत है महिलाओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें उत्तराखंड की जनता का समर्थन मिल रहा है इससे सिद्ध होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी .
उन्होंने घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि घरेलू गैस के लगातार दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है बढ़ती महंगाई के कारण निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
श्रीमती मुक्ता सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने कामकाजी वर्ग की बेचैनी बढ़ा दी है तो रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी की वजह से महिलाओं के किचन का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में अब जनता मोदी सरकार से त्रस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने अब मन बना लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस की सरकार बनाएगी
परमिंदर सिंह छिना प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी उत्तराखंड
कार्यक्रम में उधम सिंह नगर जिला कोऑर्डिनेटर हरनीत कौ र श्रीमती उमा वात्सल्य श्रीमती विमला गुड़िया श्रीमती मणि माला सिंह मीनू सहगल लता शर्मा अलका पाल मुक्ता सिंह रोशनी बेगम अजीता शर्मा इंदु मान कुमकुम सक्सेना गीता चौहान चारु चतुर्वेदी आदि तमाम महिलाएं मौजूद रहे तो वही मंच का संचालन इंदु सारस्वत ने किया