Share This News!
देहरादून 14 जुलाई 2021:आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के नए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा कर उन समस्याओं के शीघ्र समाधान की पुरजोर मांग की ।मुख्यमंत्री श्री धामी ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया है।
दीपक बाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आगमन पर उनके स्वागत हेतु देहरादून गए हुए थे ।पार्टी के कार्यों से निपटने के बाद श्री बाली ने प्रदेश के नए और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देने के साथ ही काशीपुर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की ।श्री बाली ने ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सर्विस रोड न बनने ,बिजली की अघोषित कटौती तथा विद्युत लाइनों पर ओवरलोड हो जाने से बार-बार विद्युत लाइनों मैं हो रही ट्रिपिगं के चलते बिजली भाग जाने एवं विद्युत वोल्टेज सही नआने से उपभोक्ताओं को हो रही भारी परेशानियों से अवगत कराया ।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाइन के डबल फेस हो जाने से लोगों के महंगे उपकरण फूंक रहे हैं उधर लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और ऊपर से विद्युत विभाग बिल न जमा कर पाने वाले लोगों के कनेक्शन काट रहा है। इस भीषण गर्मी में गरीब जनता क्या करें ?अतः विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वह लॉकडाउन झेलकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं लोगों के इस भयंकर गर्मी में विद्युत कनेक्शन ना काटे । अघोषित विद्युत कटौती एवं कम वोल्टेज आने से किसानों को भी धान की फसल लगाने में बेहद परेशानियां हो रही है औरउन्हें महंगा डीजल खरीद कर इंजनों के द्वारा नलकूप चलाकर खेतों में पानी देना पड़ रहा है ।श्रीबाली ने मुख्यमंत्री को काशीपुर क्षेत्र की चिकित्सा शिक्षा एवं काशीपुर शहर एवं क्षेत्र की बदहाल सड़कों तथा सफाई व्यवस्था के बुरे हाल से भी अवगत कराया। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के बारे में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की ।श्रीबाली ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात काफी सफल रही और मुख्यमंत्री जी ने उनकी बातों को काफी गंभीरता से सुना और शीघ्र ही जनसमस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया