Share This News!
देहरादून 11 जुलाई 2021: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देव भूमि उत्तराखंड पहुंचने पर पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने उनसे मुलाकात कर अपने ग्रह नगर जसपुर आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जयपुर आने का आश्वासन दिया इस दौरान आप नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर केजरीवाल से बातचीत की है।
बता दें कि देहरादून में राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में श्री केजरीवाल ने उन समस्याओं से अवगत होते डॉ. यूनुस चौधरी ब अन्य कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का फीड बैक लिया और कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयार में लग जाएं क्योंकि भाजपा और कांग्रेस को अब सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है लेकिन यहां के सत्ता पर काबिज रहे नेताओं ने प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल में उत्तराखंड बहुत पिछड़ गया है
लेकिन उत्तराखंड को अब आम आदमी पार्टी की विकास की सोच सवारेगी इस दौरान संयुक्त रुप से आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया प्रदेश अध्यक्ष एसएस कूलर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली,शिशुपाल रावत ने बाबा केदार धाम का स्मृति चिन्ह श्री केजरीवाल को भेंट किया गया