Share This News!
उत्तराखंड 6 जुलाई 2021: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय में कार्यभार ग्रहण किया और उसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए नए मुख्य सचिव ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि राज्य में नीति बनाना सरकार का काम है और उस नीति को धरातल पर लागू करना अधिकारियों का काम है इसको वह बखूबी समझते हैं जिसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले इसका कड़ाई से अनुपालन कराएंगे वही नए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा कि कोविड-19 से प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है जिसके मद्देनजर संभवत सरकार द्वारा बनाई गई तमाम नई नीतियों को भी धरातल पर उतारा जाएगा वही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में बेहतर सामंजस्य बनाने की उनकी प्राथमिकता होगी इतना ही नहीं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट और ऑल वेदर रोड के प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम किया जाएगा ताकि आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो सके वहीं उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट से लगातार दिशा निर्देश प्राप्त होते रहते हैं ऐसे में हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने के लिए मजबूत पैनल तैयार किया जाएगा और पूरी मजबूती के साथ सरकार का पक्ष कोर्ट के सम्मुख रखा जाएगा।